भारत के इतिहास में 01 नवंबर की तारीख बेहद खास है. यह वह दिन है जब देश के कई राज्यों ने अपने अस्तित्व का नया रूप देखा. 1956 में भाषाई आधार पर राज्यों के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू हुई थी और इसी दिन Andhra Pradesh, केरल, कर्नाटक और Madhya Pradesh जैसे बड़े राज्यों का गठन हुआ था. इसी के साथ दिल्ली को केंद्रशासित प्रदेश का दर्जा मिला.
44 साल बाद, वर्ष 2000 में अटल Biharी वाजपेयी सरकार ने एक बार फिर राज्य पुनर्गठन का बड़ा फैसला लिया. इस बार Madhya Pradesh से Chhattisgarh, Uttar Pradesh से Uttarakhand (तब उत्तरांचल) और Bihar से Jharkhand को अलग कर नए राज्य बनाए गए. यह फैसला भी 01 नवंबर 2000 से प्रभावी हुआ.
जहां बाकी राज्य अपने विकास पथ पर आगे बढ़ते रहे, वहीं दिल्ली की स्थिति अब भी जटिल बनी हुई है. खासकर जब अरविंद केजरीवाल Chief Minister बने, तब से उन्होंने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग की. वे इस मुद्दे पर भूख हड़ताल तक कर चुके हैं और मामला सुप्रीम कोर्ट में भी गया, लेकिन फिलहाल दिल्ली को “पूर्ण राज्य” का अधिकार मिलने की संभावना नहीं दिखती.
दरअसल, दिल्ली को राज्य बनाने की मांग आजादी से पहले की है. संविधान निर्माण समिति के अध्यक्ष डॉ भीमराव अंबेडकर खुद दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के विरोध में थे. उन्होंने कहा था कि दिल्ली भारत की राजधानी होगी, इसके कानून संसद बनाएगी, यहां केंद्र सरकार का शासन रहेगा और सबसे स्थानीय प्रशासन की व्यवस्था हो सकती है, लेकिन वह President के अधीन होगी.
आजादी के बाद 1957 में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) बना, 1966 में महानगर परिषद और फिर 1987 में सरकारिया आयोग की सिफारिश पर 1993 में दिल्ली विधानसभा का गठन किया गया. दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी है, इसलिए प्रशासनिक रूप से इसका केंद्र के नियंत्रण में रहना जरूरी माना गया, ठीक वैसे ही, जैसे अमेरिका में वॉशिंगटन डी.सी., ऑस्ट्रेलिया में कैनबरा और कनाडा में ओटावा हैं.
इसलिए, यह स्पष्ट है कि दिल्ली की “पूर्ण राज्य” की लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है और शायद आने वाले समय में भी यह बहस जारी रहेगी.
महत्वपूर्ण घटनाचक्र
1755 – पुर्तग़ाल की राजधानी लिस्बन में भूकंप से 50 हजार से अधिक लोगों की मौत.
1765 – ब्रिटेन के उपनिवेशों में स्टैम्प एक्ट लागू किया गया.
1800 – जॉन एडम्स व्हाइट हाउस में रहने वाले अमेरिका के पहले President बने.
1858 – भारत का शासन ईस्ट इंडिया कंपनी से ब्रिटेन के शासक के पास चला गया तथा गवर्नर-जनरल की जगह अब वायसराय की नियुक्ति की जाने लगी.
1881 – कलकत्ता में ट्राम सेवा स्यालदाह तथा अर्मेनिया घाट के बीच शुरू हुई.
1913 – स्वतंत्रता सेनानी तारकनाथ दास ने कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को शहर में गदर आंदोलन की शुरुआत की.
1922 – ओटोमन साम्राज्य का अंत कर दिया गया. उसके सुल्तान महमूद छह को बहिष्कृत कर दिया गया.
1944 – द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटेन की सेना नीदरलैंड के वालचेरेन पहुंची.
1946 – पश्चिम जर्मनी के राज्य निदरसचसेन का गठन किया गया.
1950 – भारत में पहला भाप इंजन चितरंजन रेल कारखाने में बनाया गया.
1952 – जय नारायण ने Rajasthan के Chief Minister पद को ग्रहण किया.
1954 – फ़्राँसीसी क्षेत्र पांडिचेरी, करिकल, माहे तथा यानोन भारत सरकार को सौंपे गये.
1956 – कर्नाटक राज्य की स्थापना.
1956 – भाषा के आधार पर Madhya Pradesh राज्य का गठन किया गया.
1956 – राजधानी दिल्ली केन्द्र शासित राज्य बना.
1956 – बेजवाड़ा गोपाल रेड्डी को आंध्र राज्य के Chief Minister से पदमुक्ति
1956 – नीलम संजीव रेड्डी ने आंध्र राज्य के Chief Minister पद को ग्रहण किया.
1956 – आबू, देलवाड़ा तहसील का भी Rajasthan में विलय हुआ, Madhya Pradesh में शामिल सुनेल टप्पा का भी विलय हुआ.
1956 – केरल राज्य की स्थापना.
1956 – Andhra Pradesh राज्य की स्थापना.
1956 – हैदराबाद राज्य प्रशासनिक रूप से समाप्त हो गया.
1956 – एस. निजलिंगप्पा ने कर्नाटक के Chief Minister पद को ग्रहण किया.
1956 – पंडित रविशंकर शुक्ल ने Madhya Pradesh के Chief Minister पद को ग्रहण किया.
1958 – तत्कालीन सोवियत संघ ने परमाणु परीक्षण किया.
1966 – Haryana राज्य की स्थापना.
1966 – चण्डीगढ़ केंद्रशासित प्रदेश की स्थापना.
1972 - कांगड़ा ज़िले के तीन ज़िले कांगड़ा, ऊना तथा हमीरपुर बनाए गए.
1973 – मैसूर का नाम बदलकर कर्नाटक किया गया.
1974 – संयुक्त राष्ट्र ने पूर्वी भूमध्यसागरीय देश सायप्रस की स्वतंत्रता को मान्यता दी.
1979 – बोलिविया में सत्ता पर सेना का कब्ज़ा.
1995 – अमेरिकी प्रतिनिधि सभा द्वारा पाकिस्तान को 36.80 करोड़ डॉलर के हथियार देने संबंधी बहुचर्चित ‘ब्राउन संशोधन’ पारित.
1995 – नरेन्द्र कोहली ने पचपन वर्ष की अवस्था में स्वैच्छिक अवकाश लेकर नौकरियों का सिलसिला समाप्त कर दिया.
1998 – ढाका में दक्षिण अफ़्रीका ने वेस्टवंडीज को हराकर क्रिकेट का विल्स मिनी विश्व कप जीता.
2000 – यूगोस्लाविया को आठ वर्ष बाद संयुक्त राष्ट्र संघ की सदस्यता हेतु सुरक्षा परिषद द्वारा मंजूरी.
2000 – Chhattisgarh राज्य का गठन हुआ.
2000 – अजीत जोगी को Chhattisgarh के Chief Minister पद निर्वाचित किया गया.
2003 – इराकी छापामारों द्वारा बगदाद के समीप अमेरिकी हेलीकाप्टर पर किये गए हमले में 15 सैनिकों की मृत्यु.
2004 – बेनेट किंग वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड के पहले विदेशी कोच बने.
2005 – संयुक्त राष्ट्र में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान नाजी हमले में मारे गये 60 लोगों की याद में 27 जनवरी को विश्व नरसंहार दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव पेश किया गया.
2006 – पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने डोपिंग मामले में गेंदबाज अख्तर पर दो साल और मुहम्मद आसिफ पर एक वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया.
2007 – श्रीलंका की संसद ने देश की जातीय समस्या को सुलझाने के लिए आपातकाल की अवधि बढ़ायी.
2008 – रिजर्व बैंक ने बड़ोदरा से संचालित वित्त कम्पनी मैसर्स एसडीएफसी फाइनेंस लिमिटेड का पंजीकरण रद्द किया.
2010 – चीन ने दस साल में पहली बार जनगणना करने की घोषणा की.
2010 – रूस के President दिमित्री मेदवेदेव ने जापान के साथ विवादित चल रहे करिल द्वीप की यात्रा की.
जन्म
1924- रामकिंकर उपाध्याय, प्रसिद्ध कथावाचक एवं हिन्दी साहित्यकार
1927 – दीनानाथ भार्गव – भारत के प्रसिद्ध चित्रकार जो नंदलाल बोस के शिष्य थे.
1930 – अब्दुल क़ावी देसनावी – उर्दू भाषा के प्रसिद्ध लेखक व शायर थे.
1936 – आदर्श सेन आनंद – भारत के 29वें मुख्य न्यायाधीश थे.
1940 – रमेश चंद्र लहोटी – भारत के 35वें मुख्य न्यायाधीश थे.
1942 – प्रभा खेतान – हिन्दी भाषा की लब्ध प्रतिष्ठित उपन्यासकार, कवयित्री तथा नारीवादी चिंतक तथा समाज सेविका.
1946 – अनिल बैजल – दिल्ली के उपराज्यपाल हैं.
1947 – मुरलीकांत पेटकर – Indian पैरा एथलीट रहे हैं.
1948 – संतोष गंगवार, प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री.
1973 – ऐश्वर्या राय – Indian Actress एवं पूर्व मिस वर्ल्ड
1973 – रूबी भाटिया – Indian Actress
निधन
1980 – दामोदर मेनन – भारत के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों में से एक.
महत्वपूर्ण दिवस
-पांडिचेरी विलय दिवस (भारत).
-Andhra Pradesh स्थापना दिवस.
-कर्नाटक स्थापना दिवस.
-केरल दिवस.
-Madhya Pradesh दिवस.
-Punjab दिवस.
-Haryana दिवस.
-अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस (सप्ताह)
——————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
 - अंजुमन इस्लामिया स्कूल का 'तुगलकी फरमान', जुम्मे की छुट्टी, रविवार को स्कूल! DEO ने ताला तुड़वाकर रद्द करवाया आदेश
 - गोरखपुर में 'साहित्यिक महाकुंभ' का सीएम योगी करेंगे शुभारंभ, नेशनल बुक ट्रस्ट कर रहा आयोजन
 - अस्पताल में मुस्लिम महिला सहकर्मी से अफेयर रखना डॉक्टर को पड़ा भारी, युवती के भाई ने चाकू से किया हमला
 - भारतीय रेलवे के लोको पायलटों के लिए टॉयलेट नियम
 - सुबह की सैर क्यों है इतनी जरूरी? आयुर्वेद से जानिए चमत्कारी फायदे




