– दीपोत्सव पर साकेत महाविद्यालय से निकली 22 झांकियां
-रामायण के सातों कांड पर निकली झांकियों में दिखी राज्यों की लोक कलाएं
– Haryana का फाग और केरल का कथककली लोक नृत्य होंगे आकर्षण का केंद्र
अयोध्या, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
नौवां दीपोत्सव का शोभा यात्रा के साथ sunday को आगाज हुआ. शोभा यात्रा का साकेत महाविद्यालय पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने हरी झंडी दिखाई. इस अवसर पर नगर निगम महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक रामचंद्र यादव, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक चंद्रभानु पासवान, पूर्व सांसद लल्लू सिंह व अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे. राम कथा पार्क में सीएम योगी आदित्यनाथ शोभा यात्रा का स्वागत करेंगे.
दीपोत्सव न केवल दीपों की जगमगाहट से, बल्कि प्रदेश के विकास और Indian संस्कृति की जीवंत झांकियों से भी सजा हुआ है. योगी सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए सूचना विभाग की ओर से 15 आकर्षक झांकियां निकाली गई, जबकि पर्यटन संस्कृति विभाग रामायण के सातों कांडों पर आधारित थीम पर झांकियां प्रस्तुत की. कुल 22 झांकियां साकेत महाविद्यालय में निकली. इसके साथ ही देश के विभिन्न राज्यों की लोक कलाएं और नृत्य दीपोत्सव की शोभा बढ़ा रहे हैं.
संस्कृति विभाग की ओर से रामायण के सात कांडों बालकांड, अयोध्याकांड, अरण्यकांड, किष्किन्धाकांड, सुंदरकांड, लंकाकांड और उत्तरकांड पर आधारित झांकियां निकाली गई है. ये झांकियां भगवान राम के जीवन और रामायण की शिक्षाओं को जीवंत रूप में प्रस्तुत कर रही हैं.
रामपथ, भक्ति पथ और अन्य प्रमुख स्थानों पर लाखों दीप जलाए जाएंगे, जो विश्व रिकॉर्ड बनाने की दिशा में एक और कदम होगा. इस आयोजन में स्थानीय लोगों के साथ-साथ देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक भी शामिल होंगे.
————
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
You may also like
VIDEO: क्या आपने देखा Deepti Sharma का 150वां ODI विकेट? Tammy Beaumont के तो उड़ गए थे तोते
मुंबई से बिहार जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस से गिरे तीन यात्री, दो की मौत, एक की हालत गंभीर
बिहार में 14 नवंबर को रोजगार देने वाली सरकार आएगी: सुरेंद्र राजपूत
21 अक्टूबर को राजधानी में नहीं बिकेगी मांस और मटन, जारी हुआ आदेश, जान लीजिए क्या है कारण
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने घर नन्हे मेहमान का आगमन, इमोशनल पोस्ट से कपल ने दी जानकारी