गाजा पट्टी, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . गाजा में sunday को दो इजराइली सैनिकों की हत्या के बाद इजराइली सुरक्षा बलों (आईडीएफ) ने ताबड़तोड़ हमले किए. आईडीएफ के हमलों में कम से कम 45 लोग मारे गए. अमेरिका ने हमास और इजराइल के बीच लागू युद्धविराम को टूटने से बचाने के लिए हस्तक्षेप किया है. इजराइल ने कहा कि वह युद्धविराम की शर्तों को मानेगा पर उसे छेड़ा गया तो वह जवाब देगा.
द टाइम्स ऑफ इजराइल अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, sunday सुबह दक्षिणी गाजा पट्टी में इजराइली सैनिकों पर हुए घातक हमले के बाद इजराइल ने भी भीषण हमले किए. कहा जा रहा है कि 10 अक्टूबर को लागू हुए युद्धविराम के एक हफ्ते बाद इस युद्धविराम को टूटने से बचाने के लिए वाशिंगटन ने हस्तक्षेप किया. रिपोर्ट के अनुसार, सुबह राफाह क्षेत्र में फिलिस्तीनी आतंकवादी गुटों ने सैनिकों पर हमला किया. इस हमले में इजराइल के दो सैन्य अधिकारी मेजर यानिव कुला (26) और स्टाफ सार्जेंट इते यावेत्ज मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए.
आईडीएफ ने इस हमले के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराया और जवाब में आतंकवादी समूह के खिलाफ भीषण हमले शुरू कर दिए. रात को आईडीएफ ने घोषणा की कि, राजनीतिक स्तर के निर्देशों पर हमलों के बाद उसने संघर्ष विराम का पालन शुरू कर दिया है. हमले करने की नौबत हमास के संघर्ष विराम का उल्लंघन करने से आई. आईडीएफ ने जोर देकर कहा कि इजराइल संघर्ष विराम समझौते का पालन करता रहेगा और किसी भी उल्लंघन का कड़ा जवाब देगा.
आईडीएफ की यह घोषणा 20 ठिकानों पर हमला करने के बाद आई. हमास की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि इजराइल के हमलों में 45 लोग मारे गए. चैनल 12 की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने राफाह में सैनिकों पर हुए घातक हमले के बाद रक्षामंत्री इजराइल काट्ज़ और अन्य वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया. इसके बाद हमास को कड़ा जवाब देने का फैसला किया गया. इजराइल के एक अधिकारी ने कहा कि अभी भी सक्रिय भूमिगत सुरंगों में हमास के आतंकवादी छुपे हुए हैं. वह युद्धविराम की आड़ में इजराइली सेना को परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं.
इस बीच, वाशिंगटन में अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के अधिकारी युद्धविराम को टूटने से रोकने के लिए काम कर रहे हैं. एक्सियोस समाचार आउटलेट ने घटनाक्रम से परिचित अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी. इस आउटलेट के अनुसार, मध्य पूर्व के लिए अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और ट्रंप के सलाहकार एवं दामाद जेरेड कुशनर ने रणनीतिक मामलों के मंत्री रॉन डर्मर से घटनाक्रम के बारे में बात की.Monday को विटकॉफ और कुशनर इजराइल की यात्रा करने वाले हैं. मंगलवार को अमेरिकी उपPresident जेडी वेंस की यात्रा प्रस्तावित है.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
सीएम रेखा गुप्ता ने दी दीपावली की शुभकामनाएं, की ग्रीन पटाखों के इस्तेमाल की विशेष अपील
RJD's List Of 143 Candidates : आरजेडी ने जारी की 143 प्रत्याशियों की लिस्ट, तेज प्रताप यादव के खिलाफ भी उतारा उम्मीदवार
नोएडा ट्रैफिक अलर्ट: दिवाली पर पुलिस का विशेष अभियान, इन वाहनों के काटे जा रहे चालान
Indian Navy : INS विक्रांत पर जवानों से बोले PM मोदी, आपकी मेहनत देखकर रात में जल्दी और संतोष की नींद आई"
पाकिस्तान के साथ खेलने से मना किया, भारत आएगी अफगानिस्तान टीम, नवंबर में होगी ट्राई सीरीज