कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 की भव्य शुरुआत हो चुकी है और भारतीय सितारों की मौजूदगी से रेड कार्पेट चमक उठा है. हाल ही में उर्वशी रौतेला ने अपनी दिलकश अदाओं से रेड कार्पेट पर सभी का ध्यान खींचा. इसके बाद ‘लापता लेडीज’ की फूल कुमारी यानी नितांशी गोयल का लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. अब बारी है जैकलीन फर्नांडिस की, जो कान्स 2025 के तीसरे दिन रेड कार्पेट पर अपने ग्लैमरस अवतार में नजर आईं.
कान्स 2025 से जैकलीन फर्नांडिस का शानदार लुक सामने आया है. सिल्वर और सफेद रंग की खूबसूरत ड्रेस पहनकर वह बेहद आकर्षक लग रही थीं. जैकलीन इस प्रतिष्ठित समारोह में भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व करने पहुंचीं. खास बात यह रही कि उन्हें रेड सी फिल्म फेस्टिवल की ‘वुमन इन सिनेमा’ पहल के तहत सम्मानित किया गया. इस सम्मान के लिए जैकलीन के अलावा सारा तैयबा, इल्हाम अली और अमीना खलील जैसी अंतरराष्ट्रीय हस्तियों को भी चुना गया. जैकलीन ने अपने इंस्टाग्राम पर इस खास मौके की कुछ झलकियां भी शेयर की हैं.
इन तस्वीरों को साझा करते हुए जैकलीन फर्नांडिस ने लिखा, कान्स डे 1 — रेड सी फिल्म के साथ ‘वुमन इन सिनेमा’ पहल के तहत महिला कहानीकारों को सपोर्ट करते हुए सम्मानित होना बेहद खुशी की बात है. गौरतलब है कि यह जैकलीन की पहली कान्स उपस्थिति नहीं है. इससे पहले भी वह पिछले साल इस प्रतिष्ठित फेस्टिवल का हिस्सा बन चुकी हैं और रेड कार्पेट पर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर चुकी हैं.
जैकलीन फर्नांडिस के अलावा इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में कई और भारतीय सितारों के शिरकत करने की उम्मीद है. इस लिस्ट में आलिया भट्ट भी शामिल हैं, जो इस प्रतिष्ठित मंच पर अपना डेब्यू करने जा रही हैं. इसके अलावा कान्स की नियमित मेहमान ऐश्वर्या राय बच्चन भी रेड कार्पेट पर नजर आएंगी. वहीं, अभिनेता ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर अपनी आगामी फिल्म ‘होमबाउंड’ के प्रीमियर के लिए कान्स पहुंचेंगे. दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर भी इस बार अपनी क्लासिक फिल्म ‘अरण्येर दिन रात्रि’ की स्क्रीनिंग के सिलसिले में फेस्टिवल का हिस्सा बनेंगी. 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज़ 13 मई को हुआ था और यह 24 मई तक चलेगा. इस बार खास बात यह है कि मशहूर निर्देशक पायल कपाड़िया को महोत्सव की मुख्य जूरी में शामिल किया गया है.———————————-
/ लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
कई साल के बाद बन रहा महासंयोग, 17 मई के बाद इन 2 राशियों चमक उठेगी किस्मत, मिलेगा भाग्य सुख
पीएम आवास योजना 2025 आवेदन की डेडलाइन बढ़ी, जानें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, पात्रता और किन जरूरी दस्तावेजों की होंगी आवश्यकता
दोहा डायमंड लीग : 'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा ने पहली बार 90 मीटर के पार भाला फेंककर रचा इतिहास
द बोल्ड एंड द ब्यूटीफुल का नया एपिसोड: स्टेफी की सच्चाई और लियाम का नया मोड़
जनरल हॉस्पिटल के नए एपिसोड में बढ़ी ड्रामा की तीव्रता