रांची, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) राजधानी रांची में हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन की ओर से हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचईसी) के श्रमिक आंदोलन के पुरोधा और मजदूर नेता राणा संग्राम सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर रविवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस दौरान, सैकड़ों मजदूर कर्मियों, कामगार और अधिकारी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन (इंटक) के महामंत्री लीलाधर सिंह ने की। यूनियन पदाधिकारियों की सहमति से ही यूनियन कार्यालय का नाम अब स्व. राणा संग्राम सिंह स्मृति भवन रखा जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि संग्राम सिंह ने जीवनभर मजदूरों और कर्मचारियों की आवाज को मजबूती से उठाया। उनका संघर्ष आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायी रहेगा।
सभा में मुख्य अतिथि हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि राणा संग्राम सिंह ने श्रमिक हितों की रक्षा के लिए जो आंदोलन छेड़ा था, उनके प्रयासों के वजह से ही मजदूरों को आज सम्मान और अधिकार मिला है। उनके संघर्ष को आगे बढ़ाना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस मौके पर गोमिया एक्सप्लोसिव फैक्ट्री से संतोष के नेतृत्व में 15 कामगार, एलआईसी के 19 कर्मचारी, बैंक पदाधिकारी तथा पतरातू से सुरेश कुमार सिंह, कन्हैया, उपेंद्र बाबू, सरजू सिंह और संजय सिंह तथा यूनियन के भोला साव, गिरीश कुमार चौहान, दिलीप कुमार, राजेन्द्र कान्त महतो, राममोहन बैठा, खुर्शीद आलम सहित बड़ी संख्या में यूनियन सदस्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
Chandra Grahan 2025 : चन्द्रग्रहण में कहीं दिखा ब्लडमून का अद्भुत नजारा तो कहीं बादल बने किरकिरी
लाल मिर्च पाउडर की शुद्धता जांचने के आसान तरीके
हॉकी इंडिया के लिए लकी रहा बिहार, 8 साल बाद बना एशिया कप का चैंपियन, कोरिया को 4-1 से मात
अफगानिस्तान को हराकर पाकिस्तान ने टी20 त्रिकोणीय सीरीज जीती, मोहम्मद नवाज रहे हीरो
धरोई बांध से भारी पानी छोड़े जाने के कारण अहमदाबाद में एहतियाती कदम उठाए गए