दरभंगा, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में तारडीह प्रखंड के सभागार में बुधवार को बीस सूत्रीय कार्यक्रम की दूसरी बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्रीय कार्यक्रम के प्रखंड अध्यक्ष माधव झा आजाद ने की। संचालन प्रखंड के बीडीओ प्रीति कुमारी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष विनोद चौधरी ने दिया। बैठक में प्रखंड के सभी विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, मनरेगा और राजस्व विभाग में व्याप्त अनियमितता, लापरवाही, टालमटोल और रिश्वतखोरी के मामलों पर संबंधित अधिकारियों को घेरा गया।
बैठक में तारडीह प्रखंड के मंडल अध्यक्ष ने विभागीय उदासीनता पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि बार-बार फोन करने के बावजूद अधिकारी सहयोग नहीं करते। वहीं लोजपा नेता उगन यादव ने किसानों को यूरिया व अन्य कृषि सामग्रियों की आपूर्ति में हो रही गड़बड़ियों का मुद्दा उठाया।
शिक्षा विभाग से जुड़े शैलेंद्र ठाकुर को भी कुछ शिक्षकों द्वारा हाजिरी बनाकर गैर-हाजिर रहने की शिकायतें सौंपी गईं, जिन्हें उन्होंने नोट किया। आशा केंद्र, जीविका और भवन निर्माण कार्यों से संबंधित समस्याओं को भी बैठक में प्रमुखता से उठाया गया।
इस अवसर पर प्रखंड पंचायत अधिकारी खगेंद्र मोहन ने अध्यक्ष माधव झा आजाद के सुझावों का समर्थन करते हुए सड़क पर जलजमाव की समस्या के समाधान हेतु सोख्ता निर्माण व नाला प्रबंधन की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक में आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर गहन चर्चा हुई और विभागीय अधिकारियों को शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / Krishna Mohan Mishra
You may also like
आज कर्क राशि वालों की चमकदार किस्मत! जानें 21 अगस्त का राशिफल
संसद में हंगामे पर जगन्नाथ सरकार का हमला, टीएमसी को बताया 'सबसे भ्रष्ट पार्टी'
डीपीएल 2025 : प्रियांश आर्य की तूफानी पारी, वॉरियर्स ने स्ट्राइकर्स को हराया
महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात
जले हुए चेहरे पर लौटेगी मुस्कान, एम्स में मुफ्त में होगा रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी