नई दिल्ली, 17 मई . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा के दोहा डायमंड लीग 2025 में अपने करियर की पहली 90 मीटर से लंबी थ्रो के लिए बधाई दी और इसे शानदार उपलब्धि बताया.
प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट किया, शानदार उपलब्धि! दोहा डायमंड लीग 2025 में 90 मीटर का आंकड़ा पार करने और अपना सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत थ्रो हासिल करने के लिए नीरज चोपड़ा को बधाई. यह उनके अथक समर्पण, अनुशासन और जुनून का नतीजा है. भारत को खुशी और गर्व है.
उल्लेखनीय है कि नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को दोहा डायमंड लीग 2025 में अपने करियर की पहली 90 मीटर से लंबी थ्रो की. नीरज ने 90.23 मीटर का शानदार भाला फेंककर 2022 में स्टॉकहोम डायमंड लीग में बनाया गया अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड (89.94 मीटर) तोड़ दिया. यह पहला मौका था जब नीरज ने 90 मीटर पार किया.
—————
/ सुशील कुमार
You may also like
केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री ने किया मल्टी स्पेशलिटी मोबाइल हेल्थ यूनिट का उद्घाटन
चार साल की मासूम की मौत से पहले का वीडियो आया सामने
Beauty Tips: गर्मी के मौसम में त्वचा के लिए लाभकारी होती हैं ये तीन चीजें, उपयोग करने से बढ़ जाती है सूखसूरती
Suniel Shetty की बेटी Athiya Shetty ने प्राकृतिक जन्म को चुना, पिता ने की प्रशंसा
धूप से झुलसी त्वचा को निखारे ठंडा दही: चमकदार चेहरा पाने का आसान उपाय