रामगढ़, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाने से फरार आफताब अंसारी की मौत के बाद हिंदू टाइगर फोर्स काफी चर्चे में रहा था। शुक्रवार को हिंदू टाइगर फोर्स के नेता दीपक सिसोदिया को भी रामगढ़ कोर्ट से जमानत मिल गई है। उन्हें सरेंडर कम बेल सीजेएम की अदालत से मिला है। अधिवक्ता अभिषेक मिश्रा ने जमानत के लिए कोर्ट में बहस की। उन्होंने वही ग्राउंड एक बार फिर अपनाया जो हिंदू नेता राजेश सिन्हा की जमानत के लिए उन्होंने अदालत में दिया था। उन्होंने उनकी जमानत की अर्जी में भी कोर्ट को यह बताया कि नेहा सिंह ने जो प्राथमिकी दर्ज कराई है, उसके आधार पर पुलिस ने गलत तरीके से धारा लगाया है।
उन्होंने अदालत को बताया कि बीएनएस 109 के तहत यह मामला बनता ही नहीं है। सीजेएम ने उनके इस ग्राउंड को माना और दीपक सिसोदिया को जमानत दे दी।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश