कटिहार, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार के कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या एक दूरदर्शन टावर मोहल्ले में रविवार को धर्मांतरण के आरोप को लेकर विवाद हो गया। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक क्रिश्चियन प्रार्थना सभा स्थल पर धावा बोलते प्रार्थना को बीच में ही रोकवा दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस हिंदू बहुल मुहल्ले में सभा के बहाने संथाली व आदिवासी समुदाय के परिवारों का ब्रेनवॉश कर पिछले कई महीनों से धर्मांतरण कराया जा रहा था। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का दावा है कि यहां कई महीनों से इस तरह की गतिविधियां चल रही हैं और यह हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ है।
प्रार्थना सभा स्थल पर मौजूद गुंजिया उरांव, राजों उरांव और सरिता उरांव जैसी महिलाएं खुद को क्रिश्चियन धर्म से जुड़ा बताती हैं। उनका कहना है कि यह महज एक धार्मिक प्रार्थना सभा थी। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु में उनकी सच्ची श्रद्धा है और इसमें किसी तरह के धर्मांतरण की कोशिश नहीं हो रही थी।
घटना की सूचना मिलते ही सहायक थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया। पुलिस ने एहतियातन करीब छह लोगों को हिरासत में लेते हुए मामले की बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि अभी मामले की जांच जारी है, और जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगा कि आरोपों में कितनी सच्चाई है। इस घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
You may also like
दुश्मन चाटेगा धूल तिजोरी होगी पैसों से फुलˈ बस आजमा लें कपूर के ये चमत्कारी टोटके
फ्रिज में कितने दिन तक स्टोर कर केˈ रख सकते हैं अंडे जानिए खरीदने के कितने दिन बाद तक है खाना
AUS vs SA: Glenn Maxwell T20I में अनोखा रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर, दुनिया के 3 क्रिकेटर ही कर पाए हैं ऐसा
फिटकरी के अद्भुत उपाय: वास्तु दोष और आर्थिक समृद्धि के लिए
कामुक मां की घिनौनी हरकतें: 'काश तुम 18ˈ साल के होते' गर्दन पर किया Kiss कपड़े उतारे और…