रांची, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक (आईएपी) रांची की ओर से आगामी सात से नौ नवंबर तक ओरमांझी में तीन दिवसीय 24 वें Jharkhand पेडिकॉन का आयोजन किया जाएगा. इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक (आईएपी) रांची की ओर से आयोजित इस पेडिकॉन में देश और राज्यभर से लगभग 300 के करीब शिशु रोग विशेषज्ञ भाग लेंगे. आईएपी के सेक्रेटरी डॉ राजेश कुमार (बालपन) ने गुरुवार को आइएमए भवन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय आयोजन में शामिल होने के लिए जयपुर से डॉ रजत मालोत ,एम्स नई दिल्ली से डॉ जेपी मीणा, एम्स जम्मू से डॉ कुश्देव सिंह,कोलकता से डॉ सुब्रतो डे सहित अन्य चिकित्सक रांची आ रहे हैं. इसके अलावे कॉफ्रेंस में अमेरिका से प्रवीण बल्लभ भी जुडे़ंगे.
उन्होंने बताया कि आईएपी की ओर से शिशु चिकित्सा से जुड़े देश के सर्वश्रेष्ठ डॉक्टरों का अनुभव और क्षेत्र में होने वाले विकास की नवीनतम जानकारियां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रांची में Jharkhand पेडिकॉन 2025 का आयोजन किया गया है. Bihar -Jharkhand के अलावे देशभर से डॉक्टर इसमें हिस्सा ले रहे हैं.
आईएपी के अध्यक्ष डॉ पीके गुप्ता, सेक्रेटरी डॉ राजेश कुमार (बालपन) ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ शैलेश चंद्रा, डॉ श्याम सिडाना, डॉ अनिताभ कुमार, डॉ परमानंद काशी, डॉ प्रेम रंजन, डॉ पार्थ कुमार चौधरी मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like

गुजरात: दो दिन पहले RTO इंस्पेक्टर पति के खिलाफ दी शिकायत, अब कार के अंदर इस हालत में मिली महिला फॉरेस्ट अफसर

ट्रेन कीˈ पटरी के बीच क्यों डाले जाते हैं पत्थर आपको भी नहीं पता होगा इसका कारण﹒

8वें वेतन आयोग पर बड़ी खबर: नई सैलरी के लिए 2028 तक करना होगा इंतजार, पर एक साथ मिलेगा 2 साल का मोटा एरियर!

अखिल भारतीय साहित्य परिषद का तीन दिवसीय अधिवेशन आज से रीवा में

यूपी वालों, निकाल लो रजाई-कंबल! 'दोहरी हवाओं' का अटैक तेजी से बढ़ाएगा ठंड और कोहरा




