रायगढ़, 23 मई . एक आटो चालक ने अपने साथियों के साथ मिल कर एक व्यक्ति को चाकू की नोक पर 45 हजार रुपये लूट लिए. सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में लूटपाट का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक प्रवासी परिवार को ऑटो चालकों और कुलियों ने मिलकर लूट का शिकार बनाया. पीड़ित परिवार ने मदद की गुहार लगाते हुए सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
पीड़ित व्यक्ति के अनुसार, वह मध्य प्रदेश के रहने वाला है और रोजगार के लिए अपने परिचित के पास रायगढ़ आए थे. आज शुक्रवार को सुबह 11:10 बजे टीटलागढ़ पैसेंजर ट्रेन से रायगढ़ स्टेशन पर उतरे. अधिक सामान होने के कारण, कुछ कुलियों ने उनसे संपर्क किया और ऑटो की व्यवस्था करने की बात कही. इसके बाद दो ऑटो किराए पर लिए गए और पीड़ित परिवार टूरी पारा, चांदमारी की ओर रवाना हुआ.
रास्ते में ऑटो चालकों ने पीड़ित को एक सुनसान जगह, किसी नदी के पास ले जाया गया. वहां ऑटो चालकों और कुलियों ने मिलकर पीड़ित के हाथ-पैर पकड़े और रुपयों की मांग की. पैसे न देने पर चाकू निकालकर धमकी दी गई. डर के मारे पीड़ित ने अपनी जेब से 45 हजार रुपये दे दिए, जिसके बाद लुटेरे वहां से फरार हो गए.
पीड़ित के अनुसार, एक ऑटो चालक ने अपने साथी को गलत काम करने से रोका, लेकिन वह भी मौके से भाग गया. इसके बाद पीड़ित भटकते हुए जीआरपीएफ थाने पहुंचा, जहां से उन्हें सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करने की सलाह दी गई.
सिटी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है और स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है, और रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.
—————
/ रघुवीर प्रधान
You may also like
IPL 2025 : SRH के खिलाफ RCB को मिली बड़ी हार, ट़ॉप 2 से तीसरे स्थान पर खिसकी...
टूथपेस्ट के रंगीन मार्क का रहस्य: जानें क्या है इनका मतलब
RCB vs SRH, Top 10 Memes: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़
दून के तीन प्रमुख निजी अस्पतालों में गोल्डन कार्ड से इलाज की सुविधा पूरी तरह जारी रहेंगी
तमंचे के बल पर युवती को अगवा कर हस्ताक्षर कराने के आरोप में आठ पर केस