अगली ख़बर
Newszop

मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार करने की धमकी देकर बुजुर्ग को किया डिजिटल अरेस्ट

Send Push

जयपुर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . करणी विहार थाना इलाके में सीबीआई का डर दिखाकर एक 74 वर्षीय बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर 37.52 लाख रुपए की साइबर ठगी का एक मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि साइबर अपराधियों ने बुजुर्ग को सीबीआई अधिकारी बनकर अलग-अलग नंबरों से कई फोन किए और उनके नाम जारी सिम के आधार पर दो करोड़ रुपए का फर्जी ट्रांजेक्शन होने की बात कहकर उन्हें और पत्नी को गिरफ्तार करने की धमकी दी. पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत पर मुकदमा दर्ज पड़ताल में जुटी है.

थानाधिकारी हवासिंह ने बताया कि बुजुर्ग ने मामला दर्ज करवाया है कि उसके पास 9 अक्टूबर 2025 से अलग-अलग नंबरों से फोन करने वालों ने कहा कि उनके आधार कार्ड से जारी एक सिम के जरिए बैंक खाता खुलवाया गया है. जिसमें 2 करोड़ रुपए का संदिग्ध ट्रांजेक्शन हुआ है. साइबर अपराधियों ने इसे लेकर सीबीआई में मुकदमा दर्ज होने और बुजुर्ग व उनकी पत्नी को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार करने की भी धमकी दी. गिरफ्तारी से बचने और केस रफा-दफा करने के लिए उन्होंने रुपए की मांग की. जिस पर फोन करने वालों ने अलग-अलग माध्यम से कुल 37 लाख 52 हजार 500 रुपए अलग-अलग खातों में जमा करवाए. जब उन्हें पता चला कि उन्हें डिजिटली अरेस्ट कर साइबर ठगी की वारदात हुई है तो वह थाने में अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने पीड़ित बुजुर्ग ने मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.

—————

(Udaipur Kiran)

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें