कोलकाता, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . बंगाल के Batsman ़ काज़ी जुनैद सैफी ने Monday को रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन में पहले इंजरी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में इतिहास रच दिया. उन्होंने Gujarat के खिलाफ ईडन गार्डन्स में चल रहे मुकाबले में घायल सुदीप चटर्जी की जगह ली.
ओपनर सुदीप चटर्जी को sunday को फील्डिंग के दौरान बाएं घुटने में चोट लगी थी, जिसके चलते वे आगे खेलने में Assamर्थ रहे. उनकी जगह सैफी को दूसरी पारी में नंबर तीन Batsman ़ के रूप में उतारा गया.
हालांकि, बाएं हाथ के इस Batsman ़ ने 11 गेंदों पर सिर्फ एक रन बनाया और सिद्धार्थ देसाई की गेंद पर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हुए. पहली पारी में चटर्जी ने 12 गेंदों पर 3 रन बनाए थे.
गौरतलब है कि Indian क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस सत्र से इंजरी रिप्लेसमेंट नियम लागू किया है, जिसके तहत गंभीर रूप से घायल खिलाड़ियों की जगह समान भूमिका वाले खिलाड़ी को मैदान में उतारने की अनुमति दी गई है.
यह नियम हाल ही में समाप्त हुई दलीप ट्रॉफी में भी लागू किया गया था, जब विकेटकीपर हर्विक देसाई की जगह Maharashtra के सौरभ नवले को उतारा गया था. यह Indian घरेलू क्रिकेट में पहली बार इंजरी सब्सटीट्यूट का उपयोग था, जबकि रणजी ट्रॉफी में यह अवसर काज़ी जुनैद सैफी को मिला.
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like

उपराष्ट्रपति का पद मुझे दिया गया सम्मान नहीं,बल्कि सभी तमिलों और कोयंबटूर को दिया गया सम्मान है : सी.पी. राधाकृष्णन

रायपुर : राज्य स्थापना दिवस पर जिला मुख्यालयों में आयोजित होंगे राज्योत्सव कार्यक्रम

रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस पहचान में जुटी

Heart blockage: क्या आपको गर्दन या जबड़े में दर्द हो रहा है? ये 5 संकेत बताते हैं कि आपके हार्ट में है ब्लॉकेज

महागठबंधन के घोषणापत्र पर गुरु प्रकाश पासवान ने कसा तंज




