दमोह, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के दमोह जिले के अंतर्गत आने वाले हिंडोरिया में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देशन में Monday को अवैध उत्खनन करने वालों पर बडी कार्रवाई की गयी. खनिज विभाग की उपसंचालक फरहत जहां के द्वारा हिन्डोरिया के मुक्तिधाम के समीप की पहाडी के समीप अवैध उत्खनन में लगे 9 ट्रैक्टर-ट्राली एवं 1 जेसीबी मशीन को जप्त किया गया है. इन सभी को हिन्डोरिया थाना परिसर में रखवाया गया है.
बताया जाता है कि जहां खनिज माफिया उत्खनन कर रहे थे वह भूमि राजस्व की है. कार्रवाई के संबध में कलेक्टर कोचर ने बताया कि अवैध उत्खनन की सूचना मिली थी जिस पर त्वरित कार्यवाई करने के लिये उप संचालक खनिज फरहत जहां को निर्देश दिया गया. उन्होने बताया कि कार्यवाई लगातार जारी रहेगी. वहीं खनिज उपसंचालक का कहना है कि उत्खनन एवं परिवहन में लगे वाहनों को जप्त किया गया है. खनिज विभाग के नियमों के अनुसार कार्यवाई की जा रही है. उक्त कार्यवाई से खनिज माफियाओं में हडकंप मचा हुआ है.
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव
You may also like
ज्योति सिंह ने पवन सिंह को दिया मीडिया के सामने आने का चैलेंज, कहा-चार दीवारी में नहीं होगी कोई बात
Golden River: इस नदी में बहता है` सोना, लोग सुबह से झोला लेकर आ जाते हैं
मप्रः राजधानी भाेपाल में दाे दिवसीय कमिश्नर-कलेक्टर कांफ्रेंस आज से
मध्य प्रदेश से मानसून की वापसी शुरू, कमजोर पड़ा सिस्टम, अगले दो दिन तक हल्की बूंदाबांदी की संभावना
हो जाएं सतर्क! शुगर पेशेंट्स को रोज` खिलाई जा रही ज़हर जैसी दाल शुगर लेवल को बेकाबू बना रही है ये एक दाल