रांची, 08 नवंबर (Udaipur Kiran) . Jharkhand में Indian जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य के तत्कालीन पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता को लेकर Chief Minister हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है. उन्होंने डीजीपी के खिलाफ जांच करवाने की मांग भी की है.
बाबूलाल मरांडी ने Saturday को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, Chief Minister हेमंत सोरेन जी, अनुराग गुप्ता जैसा भ्रष्ट पुलिस महानिदेशक Jharkhand बनने के बाद राज्य में कभी नहीं बना था. एक वीडियो का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, सोशल मीडिया पर घूम रहा यह वीडियो न्यूज़ किसी विरोधी दल के नेता का नहीं, बल्कि आपके साथ सरकार में शामिल प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस के एक पूर्व मंत्री का है, जो अवैध डीजीपी अनुराग गुप्ता को पद से हटाने के कई दिनों पहले का है.
उन्होंने लिखा, यह तो एक सैम्पल है. जब सत्ताधारी दल का व्यक्ति भी किसी अधिकारी पर भ्रष्टाचार के इतने गंभीर आरोप लगा रहा है, तो ये सहज समझा जा सकता है कि उसने कैसे और कितने एक से बढ़कर एक भ्रष्टाचार और अपराध किये होंगे. सुना तो यह भी जा रहा है कि जिस अवैध डीजीपी को आपने भस्मासुर बनने का आशीर्वाद दिया था, उसने आपको ही जलाने के इंतजाम करने का काम फिर से शुरू कर दिया है.
मरांडी ने अपने पोस्ट के माध्यम से कहा, भले ही आप थोड़ी देर के लिए बच गए हैं, लेकिन जनता अभी भी आपकी कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है. ऐसा लगता है कि आपने सांप भी मर जाए और लाठी भी न टूटे का फॉर्मूला अख्तियार किया है. Chief Minister जी,जनता बहुत समझदार होती है.
नेता प्रत्पक्ष ने कहा, लगातार मेरे द्वारा अवैध डीजीपी के खिलाफ आवाज उठाने पर भी आपके ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ रहा था. सदन से सड़क तक आवाज उठाई गई, लेकिन आप अपनी जिद्द पर अड़े रहे. मामला न्यायालय तक गया, लेकिन आप हठ पर अड़े रहे और जब आपका पाला पोसा हुआ ये अपराधी प्रवृत्ति का आदमी अंदर-अंदर आपका ही कब्र खोदने लगा, तो आपकी नींद खुली है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, Chief Minister जी, ऐसे तो नदी में बहुत पानी बह चुका है, लेकिन थोड़ी बहुत अगर पद की गरिमा और साख की चिंता आपको है, तो अवैध डीजीपी रहे अनुराग गुप्ता के कार्यकाल की उच्चस्तरीय जांच कराने की हिम्मत दिखाइए. जनता आपसे यह चाहती है. जिस अवैध डीजीपी को इस्तीफा देने की नौबत आ गई, उसे आप इतनी आसानी से भयमुक्त कैसे कर देंगे?
बाबूलाल ने कहा कि Jharkhand की ब्यूरोक्रेसी में अच्छे अफसर भी भरे पड़े हैं. इन सबों के बीच इस बात की चर्चा है कि Jharkhand में राज्य सेवा से लेकर कई Indian प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी भ्रष्टाचार के लिये जेल की हवा खा चुके हैं, लेकिन एक भी भ्रष्टाचारी Indian पुलिस सेवा या पुलिस के अधिकारी पर न तो कार्रवाई हुई, न ही कोई जेल गया, जबकि अगर ठीक से जांच हो जाय, तो उजागर हो जायेगा कि कुछ पुलिस अधिकारियों ने राज्य में भ्रष्टाचार का कैसा-कैसा कीर्तिमान बना रखा है.
मरांडी ने कहा कि जांच बैठाइए Chief Minister हेमंत सोरेन जी, नहीं तो मेरी बात लिखकर रख लीजिये कि ऐसे और कई लोग आपके इर्द-गिर्द अभी भी घूम रहे हैं, जो आपको बराबर डर दिखाते रहेंगे और आगे ब्लैकमेल करेंगे आपको. हेमंत जी एकबार हिम्मत दिखाइए.—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like

Mohan Bhagwat: भारत में कोई 'अहिंदू' नहीं है सभी एक ही... संघ प्रमुख मोहन भागवत ने किस बात पर दिया जोर

बिहार की जनता का मूड सकारात्मक बदलाव की तरफ: अवध ओझा

75 वर्षीय दादा की अनोखी कचोड़ी बेचने की कहानी

अमेरिका में अभी पढ़ने जाना क्यों होगा बेस्ट? जानें कैसे छात्रों के लिए नौकरी पाना पहले से ज्यादा आसान

भोपाल: सार्थक ऐप से अटेंडेंस के विरोध में स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने क्षेत्रीय संचालक को सौंपा ज्ञापन





