अगली ख़बर
Newszop

शास्त्रीय गायक पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र का पार्थिव शरीर वाराणसी आवास पर आया,विशिष्ट जनों ने दी श्रद्धांजलि

Send Push

image

image

आवास पर श्रद्धांजलि देने के लिए जुटे संगीतप्रेमी

वाराणसी,02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . देश के जाने माने उप शास्त्रीय गायक पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र का गुरूवार को निधन हो गया. दोपहर में मीरजापुर स्थित बेटी प्रो.नम्रता मिश्रा के आवास से पंडित छन्नूलाल मिश्र का पार्थिव शरीर वाराणसी छोटी गैबी स्थित आवास पर लाया गया. आवास पर जुटे नगर के कलाकारों के साथ संगीत प्रेमियों और विशिष्ट जनों ने पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसमें महापौर अशोक तिवारी, पूर्व महापौर रामगोपाल मोहले, शहर दक्षिणी के विधायक डाॅ. नीलकंठ तिवारी, चंदौली सैयदराजा के विधायक सुशील सिंह,विधायक अवधेश सिंह, पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह ,भाजपा के महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि सहित पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल आदि शामिल रहे. इस दौरान पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कहा कि पद्मविभूषण छन्नू लाल मिश्रा संगीत के सच्चे साधक रहे. मैंने भी उन्हें सुना था. बनारस ने एक बहुत बड़े संगीतज्ञ को खो दिया है.,

उधर,संगीत प्रेमी सोशल मीडिया के जरिए भी उप शास्त्रीय गायक पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र के व्यक्तित्व को याद कर श्रद्धांजलि देते रहे. बहुजन समाज पार्टी के वाराणसी लोकसभा सीट से प्रत्याशी रहे अतहर जमाल लारी ने भी छन्नूलाल मिश्र के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा कि बनारस की संगीत की दुनिया के एक मशहूर शख्सियत पंडित छन्नूलाल मिश्र अब हमारे बीच में नहीं रहे. जिन्होंने संगीत की दुनिया में पूरे दुनिया में अपना नाम रोशन किया हो और हिंदुस्तान के जितने भी बड़े पुरस्कार और सम्मान थे उनको मिला. इसके साथ ही साथ तमाम राज्यों से भी उनको सम्मानित किया गया और सम्मान मिला . वे बनारस की आन बान और शान थे . वह आज इस दुनिया से रुखसत हो गए जिसके कारण संगीत की दुनिया में मातम छा गया है. हम उनके तमाम प्रेमियों और परिवार वालों को इस दुख की घड़ी में सब्र करने की भगवान उनको ताकत दे इसकी कामना करते हैं. और हम अपने तरफ से भी उनको खिराजे अकीदत पेश करते हैं. इसके पहले मीरजापुर में Indian शास्त्रीय संगीत के पुरोधा, पद्म विभूषण उप शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र के निधन पर जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने उनके बेटी के निज आवास पहुंचकर विनम्र श्रद्धांजलि दी. मीरजापुर जिलाधिकारी ने उनकी पुत्री प्रो.नम्रता मिश्रा से मुलाकात कर शोकाकुल परिवारीजनों को ढ़ाढ़स बंधाया. पंडित जी की पुत्री नम्रता मिश्र के अनुसार शाम को छाेटी गैबी वाराणसी के आवास से अन्तिम यात्रा निकलेगी. बड़े भाई रामकुमार मिश्र मुखाग्नि देंगे.

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें