कूचबिहार, 27 अप्रैल . सेना का मोर्टार शेल मिलने से इलाके में दहशत फैल गई है. घटना रविवार सुबह मेखलीगंज के वोटबाड़ी में हेलापाकारी मोड़ संलग्न इलाके की है.
बताया जा रहा है कि आज सुबह इलाके में पत्थरों के हटाते समय स्थानीय लोगों को सेना का मोर्टार शेल मिला. इसके बाद पत्थर के ढेर के प्रबंधक ने मामले की सूचना पुलिस प्रशासन को दी. इस बीच खबर फैलते ही लोग दहशत में आ गए. जबकि कई लोग देखने के लिए इकट्ठा होने लगे.
प्रबंधक इश्क अली ने कहा कि यह पत्थर तोतलाबारी से लाया गया था. शायद पत्थर के साथ मोर्टार शेल भी वहीं से आया होगा. इधर, मोर्टार शेल बरामद होने की खबर मिलते ही सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकारी मौके पर पहुंचे और अपने कब्जे में लिया.
उल्लेखनीय है कि दो वर्ष पहले सिक्किम में बाढ़ के कारण एक बांध टूट गया था और एक सैन्य के कई शिविर बह गया था. उस समय वहां से सेना के कई हथियार तीस्ता नदी में बह गए थे. इसके बाद से ही चेंगराबांधा से सटे इलाके में विभिन्न पत्थर के ढेरों से मोर्टार शेल बरामद किए जा चुके है.
/ सचिन कुमार
You may also like
रात में किशमिश भिगोएं और सुबह पाएँ चमत्कारी फायदे!
दिन में जड़ से खत्म हो जाएंगे बवासीर के मस्से, नहीं पड़ेगी सर्जरी और टांके की नौबत. जाने इसका आसान इलाज ⤙
डॉक्टरों की भी हुई बोलती बंद.बालों को दोगुना तेजी से बढ़ाने वाले इस उपाय को देख नहीं होगा आंखों पर यकीन, जानें बनाने का तरीका? ⤙
इन 5 राशियों के लिए चमकने वाला है सुनहरा समय, क्या आपकी राशि है शामिल?
आईपीएल 2025 : '6 जीत और 12 अंक' प्वाइंट टेबल पर मुंबई दूसरे स्थान पर, पांड्या ने की खिलाड़ियों की तारीफ