नई दिल्ली, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली के लोक निर्माण विभाग के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने गुरुवार को समयपुर बादली अंडरपास, मिंटो ब्रिज, तिलक ब्रिज और प्रह्लादपुर पुल का वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि जहां हर बारिश में पानी भर जाता था, अब वहीं से ट्रैफिक भी बिना रुके गुजर रहा है। यह बदलाव यूं ही नहीं आया है, हमारी सरकार लगातार जलभराव को खत्म करने के लिए काम कर रही है।
मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार आम आदमी पार्टी (आआपा) के कुशासन और लापरवाही से बर्बाद हुई दिल्ली को सुधारने में दिन-रात जुटी है।
उधर, आआपा विधायक संजीव झा ने पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि दिल्ली में भाजपा की चार इंजन की सरकार फेल हो चुकी है। सड़कों पर नदियां बह रही हैं और लोग उस जलभराव में नाव चला रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस साल बारिश की वजह से दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इन तमाम मौतों की जिम्मेदारी किसकी है? झा ने कहा कि भाजपा सरकार और मंत्रियों की रोज रील निकलती है, लेकिन काम कोई नहीं कर रहा है। भाजपा सरकार ने दिल्ली के आधे से ज्यादा नालों की सफाई नहीं कराई है।
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like
MMS लीक होने की वजह से शर्मसार हो गईˈ थी ये 5 एक्ट्रेसेस List में संस्कारी बहू कैटरीना का नाम भी है शामिल
जब आंखें नम हों सिर झुका हो और बेटीˈ की मोहब्बत बेशर्मी पर अड़ी हो अपनी ही बेटी के आगे हाथ जोड़कर इज्जत की भीख मांगते रहे पिता
आज आजादी के दिन माँ लक्ष्मी की कृपा से इन राशियों को मिलेगी फाइनेंशियल फ्रीडम, वीडियो में जाने किसके कारोबार और नौकरी में होगी चौतरफा वृद्धि ?
धर्मस्थल मामले में नया खुलासा! 17 जगह खुदाई के बाद पुलिस को मिले सिर्फ दो सुराग, अब लेगी नार्को टेस्ट का सहारा
'तुम भूत के साये में हो.....कहकर दो लड़कों ने बर्बाद कर दी 17 वर्षीय नाबालिग की जिंदगी, होटल ले जाकर किया रेप