औरैया, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) ने मंगलवार को औरैया के सहार ब्लॉक के नवी मोहन स्थित जय मां लक्ष्मी गेस्ट हाउस में शैक्षिक संगोष्ठी एवं अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिले के उत्कृष्ट शिक्षकों और सेवानिवृत्त शिक्षामित्रों को सम्मानित किया गया.
इस मौके पर यूटा प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राठौर, शिक्षक एमएलसी मानवेन्द्र सिंह गुरुजी, बीईओ सहार उपेंद्र विश्वकर्मा सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे. सेवानिवृत्त शिक्षामित्र घनश्याम सिंह और राम बाबू को शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राठौर ने कहा कि यूटा शिक्षकों के अधिकारों के लिए लगातार संघर्षरत है. उन्होंने कहा कि टेट मुद्दे पर संगठन सरकार और न्यायालय दोनों स्तरों पर कानूनी लड़ाई लड़ेगा, ताकि शिक्षकों को न्याय मिल सके. उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में टेट से संबंधित याचिकाएं यूटा ने ही दायर की थीं.
एमएलसी मानवेन्द्र सिंह गुरुजी ने कहा कि सरकार शिक्षकों के हितों के प्रति गंभीर है और उनकी समस्याओं को विधान परिषद में निरंतर उठाया जा रहा है. उन्होंने यूटा ने जिले में चार हजार नए वोट बनवाने के लिए आभार व्यक्त किया.
जिलाध्यक्ष ओमजी पोरवाल ने कहा कि यूटा जिले में शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर है, किसी का शोषण नहीं होने दिया जाएगा. कार्यक्रम में विनय वर्मा, नीरज राजपूत, प्रशांत चौबे, अनीता राजपूत, अलका यादव, ज्योति गौतम सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like

अमेरिका के केंटुकी में कार्गो विमान दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत

बिहार में नवंबर 2025 के लिए स्कूलों की छुट्टियों की जानकारी

पैसा रखें तैयार, 70 करोड़ का Mahamaya Lifesciences IPO 11 नवंबर से खुलेगा, प्राइस बैंड 108-114 रुपये

दुष्ट पतिˈ में पाएं जाते हैं ये लक्षण कहीं आपका भी पति तो नहीं करता है आपके साथ ये सब﹒

Bigg Boss 19 New Captain: अमल मलिक बने घर के नए कैप्टन, गौरव खन्ना की उम्मीदों पर फिरा पानी, फरहान-मृदुल में बहस




