पौड़ी गढ़वाल, 11 मई . मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने पाटीसैंण में व्यापार सभा के साथ बैठक कर व्यापारियों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान सीडीओ ने कहा कि पाटीसैंण बाज़ार को स्वच्छता के क्षेत्र में एक मॉडल बाज़ार के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे अन्य ग्रामीण बाजारों को भी इससे प्रेरणा मिल सके.
बैठक में व्यापार सभा के पदाधिकारियों ने बाजार क्षेत्र की विभिन्न समस्याएं सामने रखीं, जिनमें सुलभ शौचालय, स्ट्रीट लाइट, पेयजल टैंक निर्माण, पाठीसैंण में पुल निर्माण सहित अन्य समस्याएं शामिल थीं.
सीडीओ ने कहा दुकानदार अपनी दुकानों में सूखे और गीले कूड़े के लिए अलग-अलग डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखें और ग्राहकों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें. उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन की ओर से बाजार क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाएगा और आमजन के सहयोग से ही स्वच्छता अभियान को सफल बनाया जा सकेगा. इस दौरान उन्होंने व्यापार सभा को भरोसा दिलाया कि बाजार क्षेत्र की समस्याओं को जल्द पूर्ण किया जाएगा.
इस मौके पर ब्लॉक प्रशासक नीरज पांथरी, खंड विकास अधिकारी नरेश चंद्र सुयाल, एडीपीआरओ प्रदीप सुंदरियाल, ग्राम प्रशासक सुधीर कोहली व देवेश सुंदरियाल, व्यापार सभा से मन्नी असवाल, टैक्सी यूनियन से नंदन सिंह असवाल आदि मौजूद रहे.
/ कर्ण सिंह
You may also like
12 मई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
50 की उम्र में दिखना है 30 का तो आज से ही इसे दूध में डालकर पीना शुरू कर दे |कमजोरी/आलस ख़त्म कर रखेग…,, “ > ≁
Weekly Lucky Zodiac: इस हफ्ते सूर्य और बृहस्पति समेत 4 ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, जानें किन राशियों के लिए शुभ हैं ये 7 दिन
समुद्र में मिला रहस्यमय 'सोने का अंडा', वैज्ञानिकों की खोज जारी
कराची बेकरी हैदराबाद में तोड़फोड़, जमकर बवाल, जानें सिंधी परिवार के इस भारतीय ब्रांड पर 72 साल बाद क्या विवाद