कानपुर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में स्थित कटरी क्षेत्र के लिधवा खेड़ा में उच्च प्राथमिक विद्यालय का बाढ़ प्रभावित हालातों के बीच पहुंचकर गुरूवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप ने जायज़ा लिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था, मिड-डे मील और अन्य सुविधाओं की विस्तार से समीक्षा की।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि निरीक्षण में पाया गया कि विद्यालय में बच्चों को मिड-डे मील के तहत दाल और सोयाबीन की सब्जी परोसी जा रही है। उन्होंने कहा कि मैंने स्वयं भोजन का स्वाद चखा और इसकी गुणवत्ता को संतोषजनक मिली।
जिलाधिकारी ने बताया कि विशेष बात यह रही कि आसपास के इलाकों में पानी भरे होने के बावजूद बच्चे नियमित रूप से विद्यालय पहुंचकर पढ़ाई कर रहे हैं। विद्यालय की इस अनुशासित व्यवस्था और कठिन हालात में भी बच्चों की शिक्षा को प्रभावित न होने देने की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक आफताब आलम की सराहना करते हुए कहा कि उनकी देखरेख में विद्यालय का संचालन गुणवत्तापूर्ण और अनुशासित ढंग से हो रहा है। साथ ही स्थानीय लोगों और एनजीओ के सहयोग से शिक्षा और बच्चों के भोजन की व्यवस्था बेहतर तरीके से की जा रही है। निरीक्षण टीम ने कहा कि इस विद्यालय कि बाढ़ जैसी कठिन परिस्थितियों में भी यहां शिक्षा और पोषण की व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
You may also like
2026 Volkswagen Tera SUV : स्पोर्टी डिजाइन और एडवांस फीचर्स के साथ करेगी मार्केट पर कब्जा
Hyundai Venue EV 2026 : इतनी कम कीमत पर इतने फीचर्स, यकीन करना मुश्किल
Manoj Tiwary On Shreyas Iyer: थम नहीं रहा श्रेयस अय्यर को लेकर बवाल, अब इस पूर्व क्रिकेटर ने चयनकर्ताओं पर फोड़ा बम!
चुराए हुए वोट से बनी सरकार क्या करेगी सेवा?' राहुल गांधी का भाजपा पर तीखा वार
जीवन में दुर्घटनाएं... डरकर रुकना नहीं है, सीएम रेखा गुप्ता ने क्यों किया पिता से मिली सीख का जिक्र