मुरादाबाद, 07 मई . भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में बुधवार रात्रि की गई कार्रवाई जालिमों के जुल्म को जमींदोज करने का धर्मयुद्ध है. हमारी सेना पूरे पराक्रम के साथ इस धर्मयुद्ध को लड़ रही है. अब पाकिस्तान के टुकड़े-टुकड़े होने का वक्त आ गया है. यह बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने बुधवार शाम को मुरादाबाद में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही.
मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि आज पूरी दुनिया एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़ी हुई है. इससे पाकिस्तान बेनकाब हुआ है. ये जल्लाद जालिमों के जुर्म और जुल्म की जागीरदारी को जमींदोज करने का धर्मयुद्ध है. जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत संकल्प के साथ हमारी सेना लड़ रही है. उन्होंने कहा कि, आतंकवाद आज सिर्फ भारत की समस्या नहीं है. बल्कि ये संपूर्ण मानवता के लिए और विश्व के लिए खतरा बना हुआ है. पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा पाकिस्तान आतंकवाद की राजधानी बना हुआ है. अब उसके टुकड़े टुकड़े होने का वक्त आ गया है. भारतीय सेना पूरे पराक्रम के साथ इस धर्मयुद्ध में आगे बढ़ रही है.
मुख्तार अब्बास नकवी ने अंत में कहा कि इस्लाम को सुरक्षा कवच बनाकर इंसानियत को लहूलुहान करने वाले इस्लाम पर भी एक बदनुमा दाग हैं. ऐसे लोगों को और इंसानियत के दुश्मनों को सजा मिलकर रहेगी. ये मुसलमान कहलाने के भी काबिल नहीं हैं.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव, पड़ोसी देश किसके साथ?
ये नेता बना भारत का सबसे बेस्ट मुख्यमंत्री, भौकाल ऐसा आस पास भी नहीं फटक पाया कोई CM ˠ
Petrol-Diesel Price: जाने देश के महानगरों सहित राजस्थान में आज क्या भाव बिक रहा हैं पेट्रोल और डीजल
Pakistan Stunned By India's Counter Attack : भारत के जवाबी हमले से थर्राया पाकिस्तान, भारतीय सेना ने 50 से अधिक पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए
Bharat pak war : भारतीय ड्रोन हमले में रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम तबाह! पीएसएल खिलाड़ी की जान खतरे में..