रांची, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड समन्वय समिति आम लोगों से जुडे 20 सूत्री मुद्दों को लेकर जल्द ही वृहद आंदोलन छेड़ने का ऐलान किया है।
मंगलवार को प्रेस क्लब, रांची में आयोजित बैठक में झारखंड पीपुल्स पार्टी और झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के बीच तमाम मुद्दों पर संयुक्त संघर्ष करने पर सहमति बनी।
बैठक में झारखंड पीपुल्स पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि समिति स्थानीय नीति, पेसा एक्ट और अन्य जनहित के मुद्दों पर ठोस रणनीति बनाकर आंदोलन करेगी। उन्होंने बताया कि झारखंड के साथ-साथ ओडिशा, बिहार, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल के स्थानीय मुददों को लेकर पहल की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी संगठनों को एकजुट होकर पद्मश्री डॉ राम दयाल मुंडा और डॉ बीपी केसरी के अधूरे सपनों को पूरा करना होगा। इसके लिए सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, साहित्यिक, राजनीतिक दलों के साथ किसान, मजदूर, महिला, युवा और छात्र संगठनों को भी आंदोलन में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है।
उन्होंने कहा कि अब तक राजनीतिक दल अलग-अलग स्तर पर इन मुद्दों को उठाते रहे हैं, लेकिन अब समन्वय समिति व्यापक एकजुटता के साथ संघर्ष का नेतृत्व करेगी।
वहीं, जेएलकेएम के महासचिव विजय सिंह ने कहा कि बीस सूत्री संकल्प को मूर्त रूप देने के लिए उलगुलान-दो की जरूरत है, ताकि झारखंडियों की अस्मिता और सांस्कृतिक पहचान को बचाया जा सके।
समिति की मुख्य मांगों में स्थानीय नीति लागू करना, पेसा एक्ट का क्रियान्वयन, दिशोम गुरु शिबू सोरेन की सपनों को साकार करते हुए झारखंड में शराबबंदी लागू करना, झामुमो को उसके चुनावी वादों की याद दिलाना और 2012 में गठित झारखंड राज्य आंदोलनकारी चिन्हित आयोग को पुनर्गठित करना सहित अन्य शामिल है।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
तलाक के बदले पत्नी` ने पति से रखी ये ख़ास मांग सुन कर कोर्ट में हो गया सन्नाटा
इसके उपयोग से मुंह से संबंधित बीमारी खत्म हो जाती है, जानिए अभी आप इनके बारे में
ज्यादा पानी पीना हो सकता है आपकी सेहत के लिए खराब, एक्सपर्ट से जानें ओवर हाइड्रेशन से बचने के लिए क्या करें
Weekly Numerology Prediction 15 to 21 September 2025 : मूलांक 1 को व्यापार में होगा दोगुना लाभ, मूलांक 5 के लव लाइफ में बढ़ेगा रोमांस, जानें कैसा रहेगा आपका सप्ताह
लंदन में 'यूनाइट द किंगडम' मार्च, मस्क ने भी किया संबोधित, झड़प में 26 पुलिसकर्मी घायल