मीरजापुर, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । पहड़ाें के साथ मैदानी इलाकाें में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश का असर उत्तर प्रदेश में भी देखा जा रहा है।मीरजापुर में भी बारिश के चलते सोमवार रात अहरौरा बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ गया। स्थिति को देखते हुए सिंचाई विभाग ने बांध का चार गेट दो फीट खोल दिए, जिससे करीब 1250 क्यूसेक प्रति सेकेंड पानी की निकासी जारी है।
वहीं, डोगिया बांध से भी लगभग साढ़े पांच सौ क्यूसेक प्रति सेकेंड पानी अहरौरा बांध में आ रहा है। मंगलवार सुबह 11 बजे बांध का जलस्तर 359.03 मीटर दर्ज किया गया है।
सिंचाई विभाग के जेई ओमप्रकाश राय ने बताया कि रात में बांध के जलागत क्षेत्र में तेज वर्षा होने से जलस्तर बढ़ गया था, जिसके चलते सुरक्षा दृष्टि को देखते हुए गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।
इधर, बांध के गेट खुलते ही पानी निकासी हाेते ही गड़ई नदी में बहाव तेज हाे गया है। अहरौरा–चकिया मार्ग पर मदापुर गांव के पास पुल पर करीब चार फीट ऊपर पानी बहने लगा, जिसके कारण यह मार्ग लगातार 11वें दिन भी बंद रहा। राहगीरों को अब भी वैकल्पिक मार्ग का सहारा लेना पड़ रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
अमरकंटक रामसेतु पर लगा तड़ित चालक हवा के झोंके से गिरा
तान्या मित्तल की बिग बॉस 19 में शानदार जीवनशैली और विवादित पल
K. Kavitha Resigns From BRS: के. कविता ने बीआरएस और एमएलसी पद से दिया इस्तीफा, पिता चंद्रशेखर राव ने पार्टी से किया था सस्पेंड
फारूक अब्दुल्ला के जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल पर बोले राजद प्रवक्ता
Blood cancer symptoms: भारत में युवाओं में बढ़ रहा है यह ब्लड कैंसर; नई थेरेपी गंभीर बीमारी के लिए फायदेमंद साबित