अगली ख़बर
Newszop

पन्ना : अवैध रेत का परिवहन करते 7 डम्फर जब्त

Send Push

पन्‍ना, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . मध्‍य प्रदेश के पन्‍ना जिले में sunday सुबह पुलिस चेकिंग के दौरान जिला खनिज अधिकारी एवं उप संचालक खनिज साध डॉ. रवि पटेल ने बाईपास मार्ग पर 7 डम्फर जब्‍त किये हैं. जिनमें से 4 रेत से भरे, 2 एमसेंड तथा एक गिट्टी से लोड ट्रक शामिल हैं. जिन्हें सभी को सिविल लाईन पुलिस चौंकी प्रांगण में पुलिस अभिरक्षा मे खड़ा कर दिया गया है.

उपसंचालक पटेल ने बताया कि उपरोक्त 7 डम्फरों में कुछ ओव्हर लोड तथा कुछ के पास वैध पिटपास नहीं पाये गये हैं. जिनके विरूद्ध खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है.

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेश पांडे

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें