कटिहार, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले के कोढ़ा थाना पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने स्कॉर्पियो और पिकअप वाहन से कुल 443.83 लीटर विदेशी शराब बरामद की है.
गिरफ्तार तस्करों की पहचान सुमन कुमार जयसवाल और राजेश कुमार के रूप में हुई है. सुमन कुमार जयसवाल पूर्णिया जिले के टिक्कापट्टी थाना क्षेत्र के श्रीमता वार्ड नंबर 2 के निवासी हैं, जबकि राजेश कुमार कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र के राजा पाकर वार्ड नंबर 8 के निवासी हैं.
पुलिस ने दोनों तस्करों के पास से 443.83 लीटर विदेशी शराब, दो मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन और नकद 4,100 रूपये बरामद किए हैं.
कोढ़ा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम बसगढ़ा की ओर जाने वाली एनएच-31 मार्ग से एक स्कॉर्पियो वाहन द्वारा शराब की बड़ी खेप ले जाई जा रही है. इसके बाद पुलिस ने वाहन जाँच अभियान चलाया और स्कॉर्पियो वाहन को रोककर तलाशी ली. दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
You may also like
एशियन गेम्स से पहले भारत को हो गया मेडल का नुकसान, WFI ने अपने ही पहलवान को किया बैन, जानें वजह
सौर ऊर्जा उत्पादन में तीसरे नंबर पर भारत, 20 लाख घरों को मुफ्त बिजली
क्या आप तैयार हैं? 'महाभारत' का एआई वर्जन 25 अक्टूबर को ओटीटी पर होगा रिलीज!
दिल्ली की मुख्यमंत्री से मिले कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी, 'कांतारा चैप्टर-1' की सफलता पर मिली बधाई!
रोहित शर्मा ने कप्तानी छीने जाने के बाद पहली बार तोड़ी चुप्पी, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले बोल दी ये बड़ी बात