धमतरी, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . नगर पालिक निगम धमतरी में गुरुवार को मेयर इन कौंसिल (एमआईसी) की बैठक महापौर रामू रोहरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में जनहित से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई और पार्षदों से सुझाव आमंत्रित किए गए.
बैठक में मुख्य रूप से शहर के विकास, स्वच्छता, आंगनबाड़ी केंद्रों की नियुक्तियां, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र, भवन निर्माण, सड़क नामकरण, विज्ञापन बोर्ड दर निर्धारण, और शॉपिंग काम्प्लेक्स निर्माण जैसे विषय शामिल थे.
महापौर ने सुभाष नगर और आमापारा वार्ड की दो आंगनबाड़ी सहायिकाओं द्वारा स्वास्थ्य व पारिवारिक कारणों से दिए गए त्यागपत्रों की स्वीकृति की पुष्टि पर विचार किया. कोष्टापारा वार्ड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के चयन की प्रक्रिया को भी स्वीकृति दी गई. स्वच्छ भारत मिशन (शहरी 2.0) के अंतर्गत 766.86 लाख रुपये की लागत से सूखे एवं गीले कचरे के प्रबंधन के लिए संयंत्रों की स्थापना और उन्नयन की योजना प्रस्तुत की गई. निगम के नियमित आय में वृद्धि के लिए महात्मा गांधी वार्ड में 59.02 लाख रुपये की लागत से शापिंग काम्प्लेक्स निर्माण को स्वीकृति दी गई. ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु जेम पोर्टल से निविदा प्रक्रिया में चेन माउंटेन टाटा हिताची मशीन की खरीद, धमतरी क्षेत्र में श्वान बधियाकरण कार्य के लिए नैन फाउंडेशन Haryana की न्यूनतम निविदा, और शहर की सड़कों के नामकरण एवं संकेतक बोर्ड लगाने पर भी चर्चा हुई.इसके अतिरिक्त नगर में एलईडी स्क्रीन बोर्ड की दर निर्धारण, यूनिपोल विज्ञापन बोर्ड स्थापना, पुराने मकई नाका भवन की मरम्मत, तथा शाप फ्रंट साइन बोर्ड शुल्क निर्धारण पर विचार किया गया. निगम के स्वामित्व वाले भवनों को लीज पर देने, मोबाइल मेडिकल यूनिट की अवधि बढ़ाने और अधिवक्ता अभिषेक चंद गुप्ता को निगम के विधिक सलाहकार के रूप में नियुक्त करने पर चर्चा हुई. बैठक में आयुक्त सहित सभी एमआईसी सदस्य, विभाग प्रमुख एवं अधिकारी उपस्थित रहे. महापौर रोहरा ने कहा कि निगम की प्रत्येक नीति में जनता की सुविधा, पारदर्शिता और सतत विकास को प्राथमिकता दी जाएगी.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like

रेलवे, पुलिस या प्रदर्शनकारी, कौन लौटाएगा मेरी बेटी? मुंबई के ट्रेन हादसे में मारी गई हेली की मां का फूटा दर्द

बदलने वाली है मेडिकल की पढ़ाई? MBBS, BDS से लेकर नर्सिंग तक… जुड़ रही एक नई चीज

Vande Bharat Express: एक साथ चार वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी, जान लीजिए रूट, स्टॉपेज और टाइम टेबल

Video: चाय वाले का हेयर स्टाइलिस्ट ने किया ऐसा शानदार मेकओवर, देख आपको भी नहीं होगा भरोसा

Sofia Ansari Sexy Video : सोफ़िया अंसारी ने ब्लैक बिकनी में जमकर किया सेक्सी डांस, वीडियो ने खड़े किए रौंगटे




