दक्षिण शालमारा (असम), 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या से एक दिन पहले पुलिस ने दक्षिण शालमारा-मनकाचर जिले के कलाबाड़ी में मिट्टी खोदकर भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है।
शालमारा-मानकाचर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रताप दास ने बताया कि एक गोपनीय सूचना के आधार पर, उनके और दक्षिण शालमारा थाने के प्रभारी निरीक्षक जेएस खुबुंग के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने आज (बुधवार) शाम कलाबाड़ी गांव में छापेमारी की और भारी मात्रा में गोला-बारूद किया।
जानकारी के अनुसार, एकांत में गुप्त स्थान पर जमीन में गाड़ कर छुपाए गए पॉलीथीन में लिपटे 7.6 मिमी एसएलआर की 12 राउंड गोलियां, .303 राइफल की तीन राउंड गोलियां, 5.56 मिमी इंसास की तीन राउंड गोलियां और 7.62 मिमी एके-47 राइफल की सात राउंड गोलियां बरामद कीं।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने गोला-बारूद को अपने कब्जे में ले लिया है और इसके स्रोत और जमाखोरों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रताप दास ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या से एक दिन पहले भारी मात्रा में गोला-बारूद की बरामदगी को समय पर उठाया गया कदम बताया।
————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
मां ने ही उजाड़ दिया बेटी का घर दामादˈ संग हनीमून मनाकर हो गई प्रेग्नेंट तलाक करवा जमाई राजा से कर ली शादी
ऑफिस में बैठते हैं घंटों? तो केवल स्ट्रेचिंग नहीं, रीढ़ को मजबूत करने के लिए इस योगासन का करें अभ्यास
सोने-चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट, ट्रंप और पुतिन की बैठक से तय होगा आगे का रुझान
चुनाव आयोग भाजपा की 'बी टीम' की तरह काम कर रही है: तेजस्वी यादव
ग्रुप कैप्टन आरएस सिद्धू और मनीष अरोड़ा समेत 9 सैनिकों को वीर चक्र तो 26 जवानों को मिला वायु सेना पदक