गुवाहाटी, 22 अप्रैल . गुवाहाटी शहर के विभिन्न इलाकों में रातभर हुई मूसलधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है. रात के अंधेरे में शुरू हुई वर्षा ने पूरे महानगर को जलमग्न कर दिया, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया.
जोराबाट इलाके में स्थिति सबसे ज्यादा भयावह बनी हुई है. लगातार बारिश के चलते यहां की सड़कें नदी में तब्दील हो गई हैं. हाथीगांव, वायरलेस, चांदमारी जैसे इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं. लाचित नगर, अनिल नगर और नवीन नगर में भी जलभराव ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
उजान बाजार, बेलतला और जू-रोड समेत कई अन्य इलाकों में भी पानी भर गया है, जिससे पूरे शहर में जगह-जगह जाम की स्थिति बनी हुई है.
वर्तमान मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, दिन के समय भी बारिश जारी रहने की संभावना है, जिससे राहत मिलने की उम्मीद फिलहाल नहीं है.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
श्रीलंका में ईस्टर संडे सीरियल बम ब्लास्ट पर राष्ट्रपति आयोग की जांच रिपोर्ट के अध्ययन के लिए समिति गठित
मुख्यमंत्री ने रामबन के सेरी में भूस्खलन से तबाही का जायजा लिया, प्रभावित परिवारों से मिले
रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर में 24 अप्रैल तक प्रवेश बंद
मुख्यमंत्री ने की शहर आपकी बात ,शहरीकरण के बढ़ते कदम कार्यक्रम की समीक्षा की
बीआर चोपड़ा ने 'महाभारत' से पहले 'महाभारत' के एक्टर्स संग बनाया था एक और TV शो, दूरदर्शन पर देख रो पड़े थे सब