रांची, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . इंडिया सेव्ड मिनिस्ट्री और जेसीडब्लूए के संयुक्त तत्वावधान में गोस्सनर थियोलॉजिकल हॉल, रांची में बुधवार को आगामी चार नवंबर से शुरू होनेवाली आशीर्वाद महोत्सव की तैयारी के लिए एक विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई.
यह आयोजन पांच नवंबर तक जगन्नाथ मैदान (प्रभात तारा) धुर्वा में होगा.
इस अवसर पर सभा में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद महुआ माजी उपस्थित हुई. उन्होंने मौके पर मसीहियों को प्रोत्साहित किया और आगामी चार और पांच नवंबर को होने वाले आशीर्वाद महोत्सव के लिए अग्रिम बधाई दी.
सांसद ने कहा कि समाज को एकजुट रहने की आवश्यकता है. सभा का संचालन मुख्य संयोजक पास्टर आशीष टोप्पो ने किया. सभा में उड़ीसा सहित Jharkhand के संथाल परगना और 24 जिलों से पास्टर और लीडर शामिल हुए. इसमें मुख्य वक्ता प्रेसिम पीटर बैंगलोर, ने बाइबल के प्रभावशाली संदेशों से लोगों को उत्साहित किया और उपस्थित सैकड़ों लोगों के लिए विशेष प्रार्थना की.
सभा को सफल बनाने में पास्टर मनोज आइंद, सुशील टुडू, ग्लोरियस सुवर्णो, कमल महतो सहित अन्य लोगों का योगदान रहा.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
पक्का घर का सपना अब सच! PM Awas Yojana में 5 मिनट में करें आवेदन, सीधे खाते में आएंगे 1.2 लाख
सिर्फ 6.6 रुपये रोज में 60GB डेटा: बीएसएनएल का नया प्लान ला रहा तूफान!
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसराइल-हमास शांति योजना के पहले चरण की सफलता की घोषणा की
आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई: रेलवे और NHAI ठेकेदार पर छापे
भारत और ब्रिटेन के संयुक्त बयान में पहलगाम हमले को लेकर क्या कहा गया?