कानपुर, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के कानपुर जनपद में कम्पनी बाग़ स्थित चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई एक के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस का आयोजन किया गया है. यह जानकारी बुधवार को कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजीव ने दी.
कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजीव ने कहा कि हर साल 24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया जाता है. यह न केवल समाज सेवा का एक माध्यम है बल्कि यह युवाओं को नेतृत्व, जिम्मेदारी एवं आत्मनिर्भरता का पाठ भी पढ़ाता है. जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि हमें अपनी व्यक्तिगत इच्छाओं से ऊपर उठकर समाज की सेवा करनी चाहिए जिससे राष्ट्र के विकास में योगदान दिया जा सके.
डॉ राजीव ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी ही देश का भविष्य है तथा युवाओं में असीम ऊर्जा एवं उत्साह होता है. राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम उस ऊर्जा को एक सकारात्मक दिशा देते हैं. इस मौके पर जैविक खेती के प्रोत्साहन के लिए छात्र-छात्राओं को वर्मी कंपोस्ट तैयार करने की तकनीक पर चर्चा करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजीव द्वारा बताया गया कि रासायनिक उर्वरकों एवं कृषि रक्षा रसायनों के अधाधुंध प्रयोग से मिट्टी का स्वास्थ्य खराब हो रहा है. इसलिए रासायनिक उर्वरकों के विकल्प के रूप में वर्मी कंपोस्ट का प्रयोग करें.
उन्होंने कहा कि यह खाद लगभग ढाई महीने में बनकर तैयार हो जाती है तथा इससे पौधों की संतुलित वृद्धि होती है जिससे अधिक उत्पादन प्राप्त होता है. इसके साथ साथ मिट्टी की उर्वरता में भी सुधार होता है. कार्यक्रम में स्नातक के द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के लगभग 40 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया.
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
You may also like
पन्नाः कांग्रेस नेता श्रीकांत दीक्षित पर की एक अरब 24 करोड़ रूपये से अधिक की जुर्माना अधिरोपित, हाईकोर्ट ने भी खारिज की याचिका
अशोकनगर: माफियाओं के कब्जे से 14 करोड़ की भूमि कराई मुक्त
सोनम वांगचुक को लाया गया जोधपुर केंद्रीय कारागार, सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी
यूरिक एसिड को नियंत्रित करने के लिए अदरक और दलिया का उपयोग
श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद भी गुस्सा थे सूर्यकुमार यादव? जानें सुपर ओवर के बाद कप्तान ने क्या-क्या कहा