मंडी, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । मंडी जिला में बीते 30 जून की रात और पहली जुलाई की सुबह भारी बारिश से सराज, धर्मपुर, करसोग, नाचन और हाल ही में 29 जुलाई को मंडी सदर में भारी आपदा आई है। जिससे जिला भर में करीब 45 लोगों की जानें चली गई। सैंकड़ों घर ढह गए, हजारों क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसके अलावा जिले में सैंकड़ों सडक़ें, पेयजल आपूर्ति स्कीमें, बिजली के ट्रांसफ ार्मर क्षतिग्रस्त हुए और कई लाइनें ढह गई। जिससे हजारों करोड़ का नुक्सान हुआ है। अभी भी सैंकड़ों लोग आपदा राहत कैंपों में अपना जीवन गुजार रहे हैं। ऐसे विकट समय में जहां सरकार राहत एवं पुनर्वास कार्यों में जुटी है। वहीं पर कई सवयंसेवी संस्थाएं भी आपदा प्रभावितों की मदद के लिए आगे आ रही हैं। इसी कड़ी में मंडी जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के सदस्य डॉ. राजनंदा व डॉ. विजय नंदा की ओर से डीसी मंडी अपूर्व देवगन को आपदा राहत के लिए 21000 की राशि का चेक भेंट किया।
उन्होंने बताया कि पीसी आनंद चेरिटेबल ट्रस्ट मंडी में टेबल टेनिस खेल के प्रति युवाओं प्रोत्साहित करता है। जिसके लिए जिला से लेकर राज्य स्तर तक की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। उन्होंने बताया कि इस समय मंडी जिला में भारी आपदा आई है, जिससे उबरने में समय लगेगा। पीसी आनंद चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से भी आपदा प्रभावितों की मदद का छोटा सा प्रयास किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
भगवान बाल्मीकि के सम्मान में उठी आवाज, छुट्टी की मांग तेज
आलिया भट्ट और वरुण धवन की जोड़ी की वापसी: टॉक शो में दिखेंगे साथ
पीएम मोदी के जन्मदिवस पर झारखंड से पांच हजार यूनिट रक्त ब्लड बैंकों को देने का लक्ष्य: प्रदीप वर्मा
झारखंड हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद सीएम हेमंत ने पेसा नियमावली पर उच्चस्तरीय बैठक की
बिहार में जाड़े से पहले प्रवासी पक्षियों का आगमन, कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना