Next Story
Newszop

स्वाधीनता संग्राम सेनानी पंडित पंत को किया याद

Send Push

गोपेश्वर, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । स्वाधीनता संग्राम सेनानी, देश के पूर्व गृहमंत्री और उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री, भारत रत्न पं. गोविन्द बल्लभ पंत की 138वीं जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी संदीप तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष संदीप रावत ससेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने शहीद स्मारक पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण करते हुए उनके साहित्यिक, सामाजिक एवं स्वतंत्रता आन्दोलन में दिए गए योगदान को याद किया गया।

डीएम तिवारी ने कहा कि बहुआयामी प्रतिभा के धनी भारत रत्न पं.गोविंद बल्लभ पंत एक प्रखर चिंतक एवं दूरदर्शी कुशल राजनेता थे। जिन्होंने एक स्वतंत्रता सेनानी के रूप में अंग्रेजों से लोहा लिया और एक आदर्श राजनेता के तौर पर समाज कल्याण की दिशा में काम किया। वर्तमान में जरूरत है कि प्रत्येक नागरिक को उनके पदचिन्हों पर चलना चाहिए। देश को आगे बढाने के लिए सभी को अपने नैतिक दायित्वों को निभाने के साथ ही एकता, अखण्डता और स्वतंत्रता को बनाये रखने में अहम भूमिका निभानी होगी। सबकी ओर से अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करना ही पं. पंत के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Loving Newspoint? Download the app now