शाजापुर, 25 अप्रैल . मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी बुलेट और उसके पास खड़े दो लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर इतनी तेज थी कि बुलेट बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के ठुकराना बायपास पर शुक्रवार करीब 12 बजे मक्सी से सारंगपुर की ओर एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी बुलेट और उसके पास खड़े दो लोगों राजेश सिंह निवासी छतगांव और रूपेश अग्रवाल निवासी ठुकराना को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बुलेट वाहन के परखच्चे उड़ गए. हादसे में दोनों युवकों को गंभीर चोट आई. जिन्हें रहवासियों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक भगवानदास बैरागी के अनुसार, दोनों घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है.
तोमर
You may also like
अक्षय तृतीया पर होने वाले सामूहिक विवाह की तैयारी शुरू, शामिल होंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत
जिहादी आतंकवाद के सफाए और पाक अधिकृत कश्मीर की मुक्ति का सही समय: राजू पोरवाल
झाबुआ: गेल (इंडिया) द्वारा किया गया ऑफ-साइट मॉक ड्रिल का आयोजन
अशोकनगर: खेत में नरवाई जलाने पर डेढ़ लाख से अधिक का जुर्माना
एकनाथ शिंदे ने पहलगाम हमले में लोगों को बचाने में शहीद हुए कश्मीरी युवक के परिवार से की बात, दी आर्थिक मदद