प्रयागराज, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के डीडीयू जीआरपी थाने की टीम ने बुधवार को दो युवकों के कब्जे से लगभग 4 लाख 47 हजार 781 रुपये की चांदी बरामद की है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज प्रशान्त वर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ़्तार आरोपितों में वाराणसी के कोतवाली चौक के पियरी निवासी मनीष यादव पुत्र मनोज यादव और इसी थाना क्षेत्र के मद्यनेश्वर मोहल्ला निवासी प्रशान्त कुमार वर्मा पुत्र नक्छेद राम वर्मा है। उन्होंने बताया कि ट्रेन में यात्रियों के साथ हो रही चोरी की वारदातों पर काबू पाने एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुंवर प्रभात सिंह के नेतृत्व में डीडीयू जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह एवं आरपीएफ पोस्ट डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में 13 अगस्त चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन डीडीयू के पैदल उपरिगामी पुल पर उपरोक्त दो संदिग्ध व्यक्ति एक काले रंग का पिटठु बैग में चांदी के आभूषण कुल वजन 8 किलोग्राम और 506 ग्राम बरामद किया। बरामद किए एक पिट्ठू बैग में कुल कीमती लगभग चार लाख सैतालिस हजार आठ सौ सत्रह रुपये है। इसकी सूचना आयकर विभाग को सूचना दी गई है। टीम ने मौके पर पहुंची और पूछ ताछ करने के विधिक कार्रवाई की।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान गोलीबारी, एक ग्रामीण घायल
Aadhaar Card: अगर आधार में दर्ज है गलत नाम तो जल्द ही कर लें ऐसा
इस रहस्यमयी जनजाति की महिलाएं 90 की उम्र मेंˈ भी हो जाती हैं गर्भवती 150 साल तक जीती हैं और दिखती हैं सिर्फ 20 की
एशिया कप 2025: भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मुकाबले पर बसीत अली की चिंताएं
जुवाई तीर परिणाम: 14 अगस्त 2025 के विजेता नंबर