भोपाल, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh में सोयाबीन की बिक्री के लिए लागू की गई भावांतर योजना में 9 लाख 36 हजार 352 किसानों ने पंजीयन कराया है. सोयाबीन का विक्रय 24 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ है जो 15 जनवरी 2026 तक किया जाएगा. अभी तक 14 हजार 727 किसानों से 25 हजार 999 टन सोयाबीन खरीदी गई है.
कृषि विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि 27 अक्टूबर को 7 हजार 981 किसानों से 14 हजार 214 टन सोयाबीन की खरीदी हुई. कृषि उपज मंडी उज्जैन में सर्वाधिक 529, देवास में 512, ताल में 486, इंदौर में 455, खातेगांव में 425, बैरसिया में 396, आगर में 376, सागर में 368, आष्टा में 339 और शाजापुर में 335 टन सोयाबीन की खरीदी हुई. प्रदेश में सोयाबीन की बुवाई का रकवा वर्तमान में 53.20 लाख हेक्टेयर है. इस वर्ष 55.54 लाख मीट्रिक टन सोयाबीन का उत्पादन हुआ है. सोयाबीन खरीदी के प्रथम मॉडल भाव की घोषणा 7 नवंबर 2025 को की जाएगी.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

समुद्र ने न केवल व्यापार और संस्कृति बल्कि जिज्ञासा व साहस को भी दिशा दी है : नौसेना प्रमुख

दूध पीते ही कुछ लोगों के पेट में दर्द क्यों होने लगता है?

पत्नी को गर्भवती कराना चाहता था पति, लिया झाड़-फूंक का सहारा… फिर भी नहीं हुआ कोई असर तो कर डाला ऐसा कांड

Bihar Mahagathbandhan Manifesto 2025: तेजस्वी ने जारी किया महागठबंधन का घोषणापत्र, कहा- इसमें 5 साल का ब्लूप्रिंट किया

सुप्रीम कोर्ट के वकील बनने का मार्गदर्शन: अध्ययन और प्रक्रिया





