नई दिल्ली, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । नई दिल्ली जिले के चाणक्यपुरी स्थित पोलैंड एम्बेसी के नजदीक स्कूटी सवार बदमाश कांग्रेस की महिला सांसद सुधा रामकृष्णन की सोने की चेन झपट कर फरार हो गया। घटना उस समय हुई जब वह तमिलनाडु की एक अन्य महिला सांसद के साथ सुबह की सैर पर निकली थीं। गवाहों के अनुसार, संदिग्ध स्कूटी चालक ने सांसद के निकट आकर धीमी गति कर वारदात को अंजाम दिया।
चेन छीिनने के बाद सांसद ने शोर मचाकर मदद की गुहार लगाई, लेकिन आसपास मौजूद लोग असहाय बने रहे।
उसी समय इलाके में गश्त कर रही दिल्ली पुलिस की इमरजेंसी रिस्पॉन्स व्हीकल (ईआरवी) ने स्थिति को भांपा और घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली।
पुलिस ने पीड़ित सांसद से थाने में शिकायत देने को कहा, लेकिन तमिलनाडु हाउस द्वारा पीसीआर कॉल किए जाने के बाद संबंधित थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और आधिकारिक शिकायत दर्ज की गई।
कांग्रेस सांसद सुधा ने इस घटना को अत्यंत गंभीर बताते हुए दिशा-निर्देशों की अनदेखी के आरोप लगाए हैं। उन्होंने सीधे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर राजधानी में बढ़ते अपराधों पर चिंता जाहिर की है और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।
तमिलनाडु के मयिलादुथुराई से सांसद सुधा रामकृष्णन ने संसद परिसर में मीडिया से बातचीत में कहा कि आज सुबह करीब छह बजे वह तमिलनाडु की एक अन्य महिला राज्यसभा सांसद के साथ टहल रही थी, तभी एक स्कूटी सवार हेलमेटधारी व्यक्ति हमारे पास आया और मेरी चेन छीन ली। घटना सुबह लगभग 6:15-6:20 बजे पोलैंड दूतावास के गेट-3 और गेट-4 के पास घटी। उन्होंने लिखा कि
जैसे ही आरोपी ने गर्दन से चेन खींची, उनकी गर्दन पर चोट लग गई। वह घटना में गिरते-गिरते बची। वहीं पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा कि बाद मैं चाणक्यपुरी थाने गई और लिखित शिकायत दर्ज कराई। साथ ही, मैंने इस घटना की जानकारी गृह मंत्री और लोकसभा अध्यक्ष को ईमेल के माध्यम से दी है। मुझे उम्मीद है कि वे इस पर संज्ञान लेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
You may also like
ˈपति और जेठ को लुढ़का कर आई हूं लाश उठवा लो. हाथ में पिस्टल लेकर थाने पहुंची महिला पुलिस भी रह गई सन्न
34 साल के कन्नड़ एक्टर संतोष बलराज का निधन, 1 महीने से आईसीयू में थे भर्ती
दिल्ली : एलजी ने आय प्रमाण पत्र के लिए आधार अनिवार्य करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी
डीपीएल 2025: पुरानी दिल्ली को 82 रन से रौंदकर वॉरियर्स ने खोला जीत का खाता
गांधीनगर में 'फार्मा एंड लैबटेक एक्सपो' का शुभारंभ, सीएम भूपेंद्र पटेल ने किया उद्घाटन