नई दिल्ली, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तरी जिले के सराय रोहिल्ला थाना क्षेत्र स्थित सदर बाजार इलाके में हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़ा है। उसके कब्जे से देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, एक खाली खोखा और एक बुलेट बाइक बरामद की है।
उत्तरी जिले के डीसीपी राजा बंथिया ने बताया कि 11-12 अगस्त की मध्यरात्रि को थाना सराय रोहिल्ला काे सूचना मिली कि चूना भट्टी, अंबा बाग इलाके में एक युवक ने फायरिंग की है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को कॉलर युवती ने बताया कि उसके भाई शुभम और इलाके के ही लड़के नाबालिग के बीच गणेश प्रतिमा की खरीद को लेकर विवाद चल रहा था।
11 अगस्त की रात करीब 11:30 बजे आरोपित नाबालिग गली में आया और शुभम को नाम लेकर छत पर बुलाया। जैसे ही शुभम और उसकी बहन छत पर पहुंचे, आरोपित ने उन पर देसी कट्टे से फायर किया। गोली घर के छज्जे में जाकर लगी। इसी दौरान मोहल्ले के प्रिंस ने आरोपित से कट्टा छीन लिया, लेकिन वह भागने में कामयाब रहा।डीसीपी के अनुसार मामले काे गंभीरता से लेते हुए एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे करीब 30 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और स्थानीय सूत्रों से जानकारी जुटाकर आरोपित नाबालिग को करोलबाग इलाके से पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपित को बाल सुधार गृह भेजा दिया है। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि शुभम से गणेश पूजा के लिए दो हजार रुपये चंदे को लेकर विवाद हुआ था। इसी बात से नाराज होकर उसने फायरिंग की। हथियार उसने अपने रिश्तेदार बंटी (निवासी अलीगढ़, उप्र) से करीब दो महीने पहले खरीदा था।
————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
You may also like
सी पी राधाकृष्णन पर बीजेपी के दांव लगाने की 4 बड़ी वजहें
धर्मेन्द्र प्रधान ने लोकसभा में भारतीय प्रबंधन संस्थान (संशोधन) विधेयक पेश किया
गोविंददेवजी मंदिर में दर्शन समय में किया बड़ा बदलाव
दस वर्षीय विहान जैन ने बनाया नया रिकॉर्ड : एक मिनट में 119 सर्वाधिक किक्स का कारनामा दर्ज
कृष्णा सर्किट के अंतर्गत बने म्यूजियम ऑफ ग्रेस का उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने किया अवलोकन