धमतरी, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम की स्वच्छता टीम ने शुक्रवार को रूद्री रोड आमातालाब स्थित शराब दुकान के अहाता सेंटर में बड़ी कार्रवाई की। निरीक्षण के दौरान टीम को वहां बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक डिस्पोजल सामग्री और पानी पाउच भंडारित मिला। तत्काल कार्रवाई करते हुए निगम अधिकारियों ने एक बोरी प्रतिबंधित डिस्पोजल सामग्री और 30 बोरी पानी पाउच जब्त किया।
नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल के निर्देश पर निगम की स्वच्छता टीम लगातार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में छापामार कार्रवाई कर रही है। टीम का उद्देश्य शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाना और पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित करना है। निगम अधिकारियों ने बताया कि प्रतिबंधित प्लास्टिक और सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न केवल पर्यावरण के लिए हानिकारक है, बल्कि यह कानूनी रूप से पूरी तरह वर्जित है। इसके बावजूद कई स्थानों पर दुकानदार और कारोबारी बड़ी मात्रा में इसका भंडारण कर रहे हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अब निगम इस तरह की गतिविधियों पर सख्त रुख अपनाएगा। जिन दुकानों और प्रतिष्ठानों में इस तरह का अवैध भंडारण पाया जाएगा, वहां तत्काल जब्ती और दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि आम नागरिकों को भी प्लास्टिक डिस्पोजल एवं पानी पाउच का उपयोग करने से बचना चाहिए और पर्यावरण हितैषी विकल्पों को अपनाना चाहिए। शहर में अब भी कई दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में बड़ी मात्रा में प्लास्टिक का भंडारण मौजूद है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
सुहागरात के बाद` दुल्हन ने अचानक कर दिया ऐसा खुलासा सुनकर दूल्हे के उड़ गए होश कर दिया ऐसा कांड किसी को नहीं हुआ यकीन
पूर्व साउथ अफ्रीकी का बड़ा बयान, कहा 'रोहित-कोहली को 2027 वर्ल्ड कप खेलने के लिए काफी क्रिकेट खेलना होगा'
बीसीसीआई चुनावों के लिए नामांकन 20 और 21 सितंबर को स्वीकार किए जाएंगे
उत्तराखंड: धामी सरकार ने रचा इतिहास, 25 हजार युवाओं को दी सरकारी नौकरी
वियान मुल्डर के ब्रायन लारा का रिकॉर्ड छोड़ने बाले बयान पर डिविलियर्स का वार, बोले- 'संगकारा और हाशिम अमला लीजेंड नहीं हैं क्या?