पूर्वी चंपारण,04 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
जिला नियोजनालय परिसर में 5.08.2025 को प्रातः 11:00 बजे एक दिवसीय जॉब कैंप सह
कैरियर मार्गदर्शन कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि इस जाॅब कैम्प में Blinkit कंपनी भाग ले रही है। जो सीनियर एसोसिएट सहित अन्य पदो के लिए योग्य अभ्यर्थियो का चयन करेगी।इन पदो के लिए योग्यता 10 वीं,एवं 12 वीं पास और उम्र पुरुष 18-35 वर्ष निर्धारित है।
जॉब का कार्यस्थल हैदराबाद में होगा और मानदेय 13000 सीटीसी निर्धारित किया गया है।इसके साथ ही अन्य सुविधाएं जैसे आवास,इंसेंटिव पीएफ व मेडिकल भत्ता भी देय होगा। जॉब कैंप मे कुल 150 रिक्त पदों पर योग्य अभ्यर्थी चयनित किये जायेगे।कैंप में आने वाले इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ बॉयोडाटा, शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की मूल प्रति,आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक व फोटो के साथ जिला नियोजनालय के परिसर में प्रातः 11:00 बजे उपस्थित हो सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
डीएलएफ के तिमाही नतीजों में प्रॉफिट बढ़ने से मंगलवार को स्टॉक में हो सकती है गैपअप ओपनिंग, 50 रुपए तक बढ़ सकते हैं प्राइस
ˈमौसा ने तोड़ा भरोसे का रिश्ता, भांजी के कमरे में घुसकर की घिनौनी हरकत, शिकायत करने पर पिता और चाचा ने भी बना लिया
भारत ने इंग्लैंड के मुँह से छीनी जीत, छह रन से हराया, सिरीज़ 2-2 से बराबर
महिलाएं भी कर सकती हैं हनुमान जी की पूजा: जानें नियम और विधि
ˈजब उम्मीदवार से पूछा गया – झूठ बोलने पर कौन सा अंग हो जाता है गर्म? जवाब सुनकर अफसर भी मुस्कराए