अगली ख़बर
Newszop

सिलीगुड़ी में चला अवैध ई-रिक्शा के खिलाफ अभियान

Send Push

सिलीगुड़ी, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . शहर में प्रशासन की ओर से गुरुवार को अवैध ई-रिक्शा (टोटो) के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान कई टोटो चालक को पकड़ा गया.

सिलीगुड़ी ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार को शहर के विभिन्न मोड़ों में अभियान चलाया. दरअसल, हाल ही में टोटो चालकों पर विभिन्न सड़कों पर बिना रूट का पालन किए चलने का आरोप लगा था. इसी को देखते हुए गुरुवार को सिलीगुड़ी के महात्मा गांधी मोड़, दार्जिलिंग मोड़, सिलीगुड़ी जंक्शन सहित विभिन्न इलाकों पर यातायात पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में टोटो जब्त किए.

दरअसल, पिछले एक साल से पुलिस टोटो चालकों को अलग-अलग रूट-आधारित स्टिकर दे रही है. लेकिन फिर भी देखा जा रहा है कि ये टोटो तय रूट का पालन किए बिना ही चल रहे है. इसलिए टोटो जब्त किए गए है. हाल ही में परिवहन विभाग द्वारा राज्य भर में टोटो के पंजीकरण का काम शुरू किया है.

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें