सिलीगुड़ी, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . शहर में प्रशासन की ओर से गुरुवार को अवैध ई-रिक्शा (टोटो) के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान कई टोटो चालक को पकड़ा गया.
सिलीगुड़ी ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार को शहर के विभिन्न मोड़ों में अभियान चलाया. दरअसल, हाल ही में टोटो चालकों पर विभिन्न सड़कों पर बिना रूट का पालन किए चलने का आरोप लगा था. इसी को देखते हुए गुरुवार को सिलीगुड़ी के महात्मा गांधी मोड़, दार्जिलिंग मोड़, सिलीगुड़ी जंक्शन सहित विभिन्न इलाकों पर यातायात पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में टोटो जब्त किए.
दरअसल, पिछले एक साल से पुलिस टोटो चालकों को अलग-अलग रूट-आधारित स्टिकर दे रही है. लेकिन फिर भी देखा जा रहा है कि ये टोटो तय रूट का पालन किए बिना ही चल रहे है. इसलिए टोटो जब्त किए गए है. हाल ही में परिवहन विभाग द्वारा राज्य भर में टोटो के पंजीकरण का काम शुरू किया है.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like

उज्जैनः स्वीट कार्न में निकली मख्खी..कर्मचारी इधर-उधर दौड़ात रहे कस्टमर को

मध्य प्रदेश में जेम का दायरा बढ़ा, राज्य के 86 हजार से ज्यादा विक्रेताओं की प्रोफाइल पूरी

'मोंथा तूफान' का MP में गदर: कई जिलों में 'लुढ़का' पारा, जानिए क्या आपके शहर में भी है भारी बारिश का अलर्ट?

महिलाओं ने ब्यूटी पार्लर में किया 48 हजार का धोखा

मुरादाबाद में नाबालिग की हत्या: पुलिस जांच में जुटी




