Next Story
Newszop

मंत्रीस्तरीय बैठक में सुतिया जनजातीय संगठनों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा

Send Push

गुवाहाटी, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । सुतिया (चुचिया) जनजाति के विकास और समस्याओं के समाधान को लेकर असम सरकार के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री बिमल बोरा और कृषि मंत्री अतुल बोरा की उपस्थिति में शुक्रवार को दिसपुर स्थित जनता भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई।

मंत्री बिमल बोरा के कार्यालय कक्ष में आयोजित इस बैठक में सदौ सुतिया जाति सम्मेलन, सदौ सुतिया महिला सम्मेलन, सुतिया छात्र संथा, सुतिया युवा परिषद और सुतिया युवा सम्मेलन सहित पांच संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में कई अहम विषयों की समीक्षा की गई।

बैठक में सदिया के पदुम पुखुरी, बूढ़ा-बूढ़ी साल, प्रतिमा नगर और बर पुखुरी जैसे पुरातात्त्विक स्थलों के संरक्षण पर विशेष चर्चा हुई। पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को शीघ्र रिपोर्ट तैयार कर इन स्थलों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया।

साथ ही, सुतिया कला और संस्कृति के प्रचार-प्रसार हेतु लखीमपुर, धेमाजी, जोरहाट, डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया जिलों में प्रत्येक स्थान पर पांच करोड़ रुपये की लागत से ‘सती साधनी भवन’ के निर्माण का निर्णय लिया गया। वहीं, गोलाघाट जिले में सती साधनी की 100 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित करने के लिए भूमि की व्यवस्था करने का दायित्व जिला आयुक्त को सौंपा गया।

इसके अतिरिक्त, गोलाघाट स्थित सती साधनी विश्वविद्यालय के विकास हेतु अतिरिक्त भूमि आवंटन तथा सुतिया विकास परिषद के लिए नीति-निर्देश तैयार करने को लेकर छह सदस्यीय समिति गठित करने का भी निर्णय बैठक में लिया गया।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Loving Newspoint? Download the app now