जयपुर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के उस चौंकाने वाले बयान ने पूरे राजनीतिक गलियारे को हिला कर रख दिया है, जिसमें उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेकर कहा कि अगर गृह मंत्रालय सीमा सुरक्षा करने में विफल है, तो अमित शाह का सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए।” यह बयान न केवल संसदीय मर्यादाओं के विपरीत माना जा रहा है, बल्कि भारतीय लोकतंत्र के मूल्यों पर भी सीधा प्रहार भी माना जा रहा है। महुआ मोइत्रा का यह बयान इतिहास में एक कलंक की तरह दर्ज होगा और जनता इस कलंक को वोट की ताक़त से धो डालेगी।
मोइत्रा के बयान पर तीखा जुबानी हमला बोलते हुए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण राजस्थान सरकार के स्टेट कोऑर्डिनेटर और प्रमुख भाजपा नेता के.के. गुप्ता ने कहा, कि जो सांसद गृहमंत्री का सिर काटने की बात करती है, जनता उसी का राजनीतिक सिर वोट की चोट से काटकर हमेशा के लिए खत्म कर देगी। यह भाषा किसी जनप्रतिनिधि को शोभा नहीं देती। यह न लोकतंत्र की जुबान है, न भारतीय संस्कृति की पहचान है।
गुप्ता ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह देश की सीमाओं की सुरक्षा में दिन-रात जुटे हैं। उनकी अगुवाई में कई ऐतिहासिक फैसले हुए हैं और देश की आंतरिक सुरक्षा को नई मजबूती मिली है। ऐसे में उनके खिलाफ ‘सिर काटने’ जैसी बातें करना न केवल असभ्य है बल्कि देश की जनता का भी अपमान है। मोइत्रा का यह बयान साबित करता है कि तृणमूल कांग्रेस के पास न कोई दृष्टि है, न कोई नीति। जब मुद्दों की राजनीति खत्म हो जाती है, तो नेता ऐसी ज़हरीली भाषा बोलते हैं।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र बहस और विचारों के आदान-प्रदान से चलता है, धमकियों और हिंसक शब्दावली से नहीं।“यह भारत है, यहां सिर नहीं, अहंकार कटता है। यहां तलवार से नहीं, जनता की ताक़त से फैसले होते हैं। मोइत्रा का यह बयान सिर्फ गृहमंत्री अमित शाह पर हमला नहीं, बल्कि भारत के संविधान और संसद की गरिमा पर हमला है और इस हमले का जवाब देश की जनता देगी।”
गुप्ता ने दोहराया कि भाजपा और देश की जनता ऐसे विचारों को कभी स्वीकार नहीं करेगी। लोकतंत्र में सिर काटने की भाषा नहीं, सेवा और संघर्ष की संस्कृति है। गुप्ता ने कहा कि यह भारत का लोकतंत्र है,यहां सिर काटने की नहीं, सेवा और संविधान की संस्कृति है। जो इस संस्कृति को ललकारेगा, जनता उसे राजनीति से हमेशा के लिए काट देगी।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
तियांजिंग में नहीं होगी मोदी-ओली की मुलाकात, भारतीय पक्ष ने नहीं दिया मिलने का समय
ओली से मुलाकात को लेकर चीनी विदेश मंत्रालय के बयान में कहीं भी लिपुलेख का जिक्र नहीं
Weather Update : हिमाचल में बाढ़ ने मचाई तबाही, अब तक 320 लोगों की मौत, 3000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान
PAK vs UAE: त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान की बैक टू बैक जीत, यूएई को 31 रनों से पीटा
यूक्रेन युद्ध को लेकर भारत को निशाना नहीं बनाना चाहिए, विदेश मंत्री जयशंकर ने किसे दिया यह जवाब