सोनीपत, 12 मई . सोनीपत के बहालगढ़ थाना क्षेत्र स्थित एक वर्कशॉप में दो ट्रक
चालकों के बीच मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया.
झगड़े में एक चालक गंभीर रूप से
घायल हो गया और पैसे लूटे जाने की शिकायत भी दर्ज कराई गई है. पुलिस ने मामला दर्ज
कर जांच शुरू कर दी है.
गांव गौरहड़ निवासी ट्रक चालक जोगिंदर ने पुलिस को दी शिकायत
में बताया कि वह सोमवार सुबह अपने ट्रक की मरम्मत के लिए बहालगढ़ स्थित भारत वांज डिगरा
ट्रैकिंग वर्कशॉप गया था.
उसी समय कंसाला निवासी नरेश खोखर भी वहां पहुंचा, जो शराब
के नशे में था. नरेश जबरन जोगिंदर के ट्रक में घुस आया और टाई रॉड से मारपीट शुरू कर
दी.
जोगिंदर का आरोप है कि नरेश ने उसे ट्रक से नीचे खींचकर पीटा
और 48 हजार रुपये छीन लिए.
वर्कशॉप कर्मियों ने बताया कि दोनों को उनके परिचित इलाज के लिए ले गए हैं.
घायल जोगिंदर
का इलाज बीपीएस खानपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. एएसआई ने अस्पताल जाकर डॉक्टर की
अनुमति से जोगिंदर की शिकायत व मेडिकल रिपोर्ट ली. पुलिस
ने शिकायत और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर बहालगढ़ थाने में मामला दर्ज कर लिया है.
—————
शर्मा परवाना
You may also like
विराट कोहली के रिटायरमेंट से इन 3 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत, नंबर-4 पर कर मिल सकता है बैटिंग का मौका
Weight Loss Juices : घर पर आसानी से बनाएं ये हेल्दी जूस, तेजी से घटाएं बढ़ा हुआ वजन
आंबेडकर के जरिए मिशन 2027 में जुटी भाजपा, विपक्ष के नैरेटिव को तोड़ने की तैयारी
बनारस-कोलकाता एक्सप्रेसवे को लेकर आ गया एक और अपडेट, बिहार में अधिकारियों ने लिया अहम फैसला
भरत अहलावत का खुलासा, रणबीर कपूर के इस किरदार से प्रेरित होकर सीखा गिटार