भोपाल, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . पशुपालन एवं डेयरी विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल ने कहा कि Madhya Pradesh गो-वंश के वध पर कानूनी रूप से पूर्ण प्रतिबंध लगाने वाला देश का पहला राज्य है. प्रदेश में गो-वंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 (संशोधित 2010) लागू है, जिसमें गो-वंश के वध पर 7 साल का कारावास तथा गो-मांस रखने/परिवहन करने पर 3 वर्ष के कारावास का प्रावधान है.
मंत्री पटेल ने बुधवार को एक बयान में कहा कि Chief Minister डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में इस प्रतिबंध को प्रदेश में सख़्ती से लागू किया जा रहा है. पूरे प्रदेश में वर्ष 2024-25 को गो-वंश रक्षा वर्ष के रूप में मनाया गया. गो-वंश का संरक्षण एवं संवर्धन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.
मंत्री पटेल ने बताया कि प्रदेश में गो-वंश वध प्रतिबंध के साथ ही गो-वंश के अवैध परिवहन पर भी लगाम कसी गई है. अधिनियम को और अधिक कठोर करते हुए मध्यप्रदेश गो-वंश वध प्रतिषेध (संशोधन) अधिनियम 2024 में गो-वंश के अवैध परिवहन में प्रयुक्त वाहन को राजसात करने का प्रावधान भी किया गया है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
पोस्टर वॉर : आई लव मोहम्मद का जबाब आई लव महादेव
हार के बाद भड़के बांग्लादेश के कोच फिल सिमंस, बताया टीम क्यों नहीं पहुंच पाई Asia Cup 2025 के फाइनल में
एशिया कप : खिताबी मुकाबले से पहले तैयारियों को पुख्ता करने उतरेगी टीम इंडिया
मेवाड़ के श्री सांवलियाजी मंदिर में भंडार गिनती हुई पूरी, एक्सक्लुसीव वीडियो में जानें इस बार मिला इतने करोड़ का चढ़ावा
राजस्थान में मौसम का बदला मिजाज, वीडियो में जानें रातें ठंडी तो दिन में चढ़ रही गर्मी, 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिरा तापमान