Next Story
Newszop

दिल्ली विधानसभा 'ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस' के लिए तैयार : विजेंद्र गुप्ता

Send Push

नई दिल्ली, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने शनिवार को उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 24-25 अगस्त को होने वाली ‘ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस’ की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। यह ऐतिहासिक आयोजन न केवल विट्ठलभाई पटेल की विरासत को सम्मान देता है बल्कि लोकतांत्रिक परंपराओं को मजबूत करने एवं शासन में जवाबदेही बढ़ाने के हमारे संकल्प को भी दोहराता है।

ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस के सम्मेलन में विट्ठलभाई पटेल की स्मृति में एक विशेष प्रदर्शनी रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा उद्घाटित की जाएगी, जिसमें दुर्लभ अभिलेख, तस्वीरें और संसदीय विकास की झलक प्रस्तुत की जाएगी।

दिल्ली विधानसभा 24–25 अगस्त को पहली बार ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस और विट्ठलभाई पटेल की जयंती के शताब्दी समारोह की मेजबानी करेगी। इसमें देशभर से विधानसभाओं और राज्य विधान परिषदों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे। मुख्य वक्ताओं में राज्यसभा उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, किरेन रिजिजू, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार सहित अन्य अतिथि शामिल हैं।

दो दिवसीय के इस सम्मेलन में विधानसभाओं के संचालन, बेहतर कार्य-प्रणाली, डिजिटल तकनीकों और एआई आधारित उपकरणों के उपयोग जैसे विषयों पर विचार-विमर्श होगा ताकि पारदर्शिता, दक्षता और जनता से जुड़ाव को और मजबूत किया जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Loving Newspoint? Download the app now