हावड़ा, 12 मई . हावड़ा ग्रामीण जिला पुलिस ने रविवार रात तलाशी अभियान के दौरान दो वाहनों से 192 किलोग्राम गांजा बरामद किया. हावड़ा ग्रामीण जिला पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.
11 मई की रात नौ बजे जिले में अचानक नाका चेकिंग अभियान शुरू हुआ. हावड़ा ग्रामीण यातायात विभाग और राजापुर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों की संयुक्त पहल से पंचला बाउरिया चौराहे पर एक नाका प्वाइंट स्थापित किया गया था. अभियान के दौरान एक टोयोटा फॉर्च्यूनर और एक महिंद्रा थार वाहन जब्त की गई. तलाशी के दौरान दोनों वाहनों से कुल 192 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. इसमें ओडिशा निवासी चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके नाम समीरंजन नाइक (28), संतोष नायक (35), सरोज मोहना (37), सौम्या रंजन साहू (30) है.
हावड़ा ग्रामीण जिला पुलिस ने भी बताया कि घटना के संबंध में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
—————
/ गंगा
You may also like
यही है मेक इन इंडिया! देश में 'गोली की रफ्तार' से दौड़ रही Apple, बुरी तरह पिट गई Xiaomi!
Sand Mafia: रेत माफियाओं ने पुलिसकर्मी को ट्रैक्टर से रौंदा, मौत, झारखंड-छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर बड़ी कार्रवाई
भारत सरकार ने 119 मोबाइल ऐप्स पर सुरक्षा चिंताओं के चलते प्रतिबंध लगाया
किंग को सलाम... विराट कोहली ने T20 वाली मौजूदा पीढ़ी को टेस्ट क्रिकेट से प्यार करना सिखाया
'सत्र में हम सभी चर्चा करें कि अभी भारत-पाकिस्तान के बीच क्या स्थिति है और क्या चल रहा है', खड़गे ने की मांग