रायबरेली,10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । राहुल गांधी को अपने संसदीय क्षेत्र में विरोध का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश के राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने राहुल के रास्ते पर धरना दिया और उन्हें वापस भेजने की मांग की। इस दौरान पुलिस के अधिकारी उन्हें उठाने की कोशिश करते रहे। भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई है। भाजपा कार्यकर्ता ‘राहुल वापस जाओ’ के नारे लगा रहे हैं।
दरअसल कांग्रेस सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर आज रायबरेली में हैं।हालांकि उन्हें भाजपा कार्यकर्ताओं के भारी विरोध का सामना करना पड़ा।रायबरेली स्तिथ बटोही रिसोर्ट के सामने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह धरने पर बैठ गए। उन्होंने राहुल गांधी को वापस भेजने की मांग की और कहा कि उन्होंने रायबरेली के साथ छल किया है।इस दौरान प्रशासनिक अमला उन्हें समझाने की कोशिश करता रहा। इस कारण से एक किमी पहले ही राहुल गांधी का काफ़िला रोकना पड़ा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे बाजी की। उनकी पुलिसकर्मियों से धक्का मुक्की भी हुई। हालांकि कुछ देर बाद मंत्री दिनेश प्रताप सिंह वहां से चले गए।तब जाकर राहुल गांधी अपने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच सके।
राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं। उन्हें जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करनी है, वह कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे, साथ ही क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा व कई सड़कों व अन्य कामों का शिलान्यास भी करेंगे।राहुल का यह दौरा पंचायत चुनावों के मद्देनज़र महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जुलाई में राहुल का दौरा अचानक रद्द हो गया था।
(Udaipur Kiran) / रजनीश पांडे
You may also like
Emerald Blaze और Phantom Grey में Vivo T Series का प्रीमियम लुक, डिजाइन जो सबको भाए!
गुजरात की वो लड़की` जिसे अमिताभ बच्चन खुद लिखते हैं खत पैरों से चलाती है फोटोकॉपी की दुकान जानिए उसकी ज़िन्दगी की कहानी
कौन है वो फैन जिसने कार्तिक आर्यन का दिल जीत लिया? जानिए इस दिलचस्प मुलाकात की कहानी!
छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति को मिल रही सराहना: विष्णुदेव साय
मिहिर सेन : तैरकर डारडनेल्स जलडमरूमध्य पार करने वाले विश्व के प्रथम व्यक्ति