सिरसा, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्थानीय पुलिस ने नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सिरसा जिला के डिंग थाना क्षेत्र से चूरापोस्त की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने कैंटर सवार दो अंतराज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो तस्कर फरार हो गए। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से करीब एक करोड़ रुपये का चूरापोस्त बरामद किया है। सिरसा के एसपी डॉ. मयंक गुप्ता ने गुरुवार शाम काे बताया यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश के सहारनपुर टास्क फोर्स (एएनटीएफ) से मिली सूचना के आधार पर की गई। पकड़े गए तस्करों की पहचान सदाम हुसैन निवासी मध्यप्रदेश हाल निवासी प्रतापगढ़ राजस्थान और नादर खान उर्फ बाटिया निवासी राजस्थान के रूप में हुई है। पुलिस ने कैंटर को भी जब्त कर लिया है।
पुलिस को सूचना मिली कि राजस्थान से एक कैंटर में कुछ लोग बड़ी मात्रा में चूरापोस्त लेकर आ रहे हैं जो कि सिरसा के डिंग मंडी होते हुए पंजाब के बठिंडा लेकर जाएंगे, जिस पर पुलिस ने गांव पतली डाबर बस स्टैंड डिंग रोड पर नाका लगा कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। कुछ देर बाद रिपाल से ढका एक कैंटर आया जिसे पुलिस ने रूकने का इशारा किया, लेकिन कैंटर सवार दोनों युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे। पूछताछ में चालक ने अपनी पहचान सदाम हुसैन पुत्र बाबूखान उर्फ बाबूजी मेवाती निवासी मध्य प्रदेश हाल निवासी हथुनिया प्रतापगढ़ राजस्थान व उसकेसाथी ने नादर खान उर्फ बाटिया पुत्र नासीर खान उर्फ अकूला पठान निवासी हथुनिया प्रतापगढ़ राजस्थान के रूप में करवाई, जबकि दो आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर तलाशी ली तो कैंटर से 1548 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। पकड़े गए चूरापोस्त की कीमत करीब एक करोड़ रुपये आकी गई है। आरोपियों के खिलाफ थाना डिंग मे मामला दर्ज किया गया है। फरार आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
You may also like
Stocks to Buy: आज JP Power और Waaree Energies समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के सिग्नल
15 दिन लगातार खा लिया कड़ी पत्ता तो शरीर में जो होगा उसे देखकर खुद को भी नहीं होगा यकीन`
आपकी रसोई की हल्दी असली है या 'पीला ज़हर'? घर पर 2 मिनट में ऐसे करें पता`
डायबिटीज के मरीजों के लिए मौत की तरह ये दाल शरीर में जाते ही बन जाती है ज़हरीला विष खाना है तो सोच समझ कर`
आखिर क्यों नवविवाहित जोड़ों के लिए खास है ललिता सप्तमी का व्रत, यहां जानिए व्रत की महिमा और पूजा विधि