-पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है: लक्ष्मण सिंह यादव
रेवाड़ी, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । रेवाड़ी में शनिवार को कृषि विज्ञान केंद्र रामपुरा में किसान उत्सव दिवस के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया।
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीबीटी के माध्यम से पीएम किसान योजना के तहत देश के करोड़ों किसानों के बैंक खाते में 20वीं किस्त हस्तांतरित की है। जिसमें रेवाड़ी जिला के 61 हजार आठ सौ 92 किसानों को 12 करोड़ 37 लाख 84 हजार रूपये की किस्त मिली है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम किसान उत्सव दिवस के रूप में आयोजित किया गया है। विधायक ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलने पर जिले के किसानों को बधाई देते हुए कहा कि इस राशि से किसानों को जो आर्थिक मदद मिली है, उससे वे कृषि कार्यों को और अधिक सुगमता से कर सकेंगें। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत पात्र किसानों को प्रति वर्ष छह हजार की वित्तीय सहायता तीन समान किस्तों में दी जाती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना छोटे और सीमांत किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है और यह योजना उसी का एक हिस्सा है।
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने किसानों को आधुनिक तरीके से खेती करने के लिए भी जागरूक किया। उन्होंने पर्यावरण को शुद्ध रखने व पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी से पेड़ लगाने की भी अपील की।
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
प्रेम में पागल युवती ने प्रेमी को किया बंधक, पुलिस ने दर्ज की FIR
मोतिहारी के हेनरी बाजार में महावीरी झंडा शोभा यात्रा के दौरान युवक की हत्या, मुख्य आरोपी यश कुमार गिरफ्तार
गोंडा में बड़ा सड़क हादसा: श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो पलटी, 11 की मौत, 4 गंभीर
'जेनिटल फीचर मैपिंग' से खुला राज! पहली बार देश में इस्तेमाल हुई हाईटेक तकनीक, प्रज्वल रेवन्ना की अश्लीलता पर लगा पक्की मुहर
खिलाड़ियों में खुशी का माहौल, कोच गौतम भी उछलने लगे... ओवल की जीत के बाद मचा बवाल